Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट को बोल दो...पाकिस्तान से हारेगा भारत, IIT BABA के वीडियो पर भड़के फैंस [WATCH]

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट को बोल दो...पाकिस्तान से हारेगा भारत, IIT BABA के वीडियो पर भड़के फैंस [WATCH]
webdunia

कृति शर्मा

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (16:21 IST)
India vs Pakistan Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से अपना मैच हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत दुबई में खेलने का फैसला किया था। इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंदियों के (Arch-Rival) बीच एक रोमांच से भरा हाई वोल्टेज मैच रविवार को ढाई बजे से खेले जाना वाला है उसके पहले महाकुंभ में वायरल हुए अभय सिंह उर्फ़ IIT BABA का मैच को लेकर भविष्यवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद कुछ लोग गुस्से में कमेंट कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

भारत बनाम पकिस्तान मैच एक ऐसा मैच है जो वे लोग जिन्हें करंट क्रिकेट टीम के बारे में भले ही गहराई से ना मालूम हो, वे भारत-पकिस्तान मैच उसी जोश से देखेंगे जब उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया था और सचिन और अकरम भारत-पाकिस्तान टीम में थे। और ऐसे में कोई भी फैन अपनी टीम के बारे में बुरा नहीं सुनना चाहेगा ख़ास कर जब बात पाकिस्तान से मैच की हो लेकिन IIT BABA ने ऐसा ही कुछ कह दिया जिसके बाद वे एक बार फिर ट्रोलर्स का शिकार बन चुके हैं।

unibit.in द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में अभय सिंह ने कहा "इस बार हम हरवा देंगे इनको (टीम इंडिया) को, तब तो मानोगे? जीतकर भी माने (टी20 वर्ल्ड कप), मैच के पहले से बोल रहा हूँ इस बार इंडिया जीतेगी, विराट कोहली और सभी को कह दो कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा लो। मैंने कह दिया इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो। इस बार उल्‍टा कर दिया है मैंने'

इसके बाद क्या था? लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, एक यूजर ने लिखा कि "इसको कर्मा पर भरोसा है, हमें शर्मा पर भरोसा है, वहीँ दूसरे ने लिखा 'हम इस वीडियो को सेव करके रख लिए हैं, अगर इंडिया जीतेगी तो फिर से कमेंट में आऊंगा अपने अंदाज में' 
 

webdunia

 


आपको बता दें पहले भी IIT BABA का यह कहते वीडियो वायरल हुआ था कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप उन्होंने ही जीताया है, वे सिग्नल के जरिए रोहित शर्मा को बार बार हार्दिक पंड्या को गेंद देने के लिए बोल रहे थे। 
 

webdunia
Team India Squad For Champions Trophy



भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
 
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमने दुबई में भारत को...हार के बाद भी वही अकड़, हरिस रऊफ ने दी इंडिया को यह चेतावनी