पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में लहराया तिरंगा, PCB को टेकने पड़े घुटने

कृति शर्मा
बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (17:09 IST)
Indian Flag Pakistan Stadium : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से हो चूका है, 1996 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार पाकिस्तान कोई ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाई दे रहा था कि पाकिस्तान ने स्टेडियम में सभी टीमों के झंडे लगाए थे सिवाय भारत के। इस वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया, भारतीय फैंस का खून खोल उठा था लेकिन पहले मैच के दौरान ऐसे दृश्य आए जिसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया। स्टेडियम की छत पर दूसरे देशों के झंडे के साथ तिरंगा भी नजर आया। 

कुछ दिन पहले का वीडियो जिसने खड़ा किया था विवाद 

<

No Indian flag in Karachi: As only the Indian team faced security issues in Pakistan and refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the Indian flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations.

- Absolute Cinema,… pic.twitter.com/2zmcATn7iQ

— Nawaz  (@Rnawaz31888) February 16, 2025 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> > ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में जानते हैं बहुत कम लोग

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान दृश्य
<

Indian flag flying high in Karachi #ChampionsTrophy #PAKvNZ pic.twitter.com/sRok2vzKBG

— CricXtasy (@CricXtasy) February 19, 2025 >
 
आपको बता दें सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा था। जब BCCI की तरफ से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का प्रस्ताव रखा था तब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने की जिद्द पर अड़े हुए थे, और आखिरी में उन्होंने हाइब्रिड मॉडल का प्रताव इस शर्त पर स्वीकार किया था कि अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएंगे और वे केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेंगे, आखिरी में यह शर्त स्वीकारी गई और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सारे मैच UAE में खेलेगा। 
Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या