6 विकेट से बांग्लादेश को हराकर भारत ने किया चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज

WD Sports Desk
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (21:57 IST)
INDvsBANभारत ने बृहस्पतिवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए वनडे मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया। इससे पहले मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे तौहीद हृदय ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेट दिया।

हृदय (100, 118 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और जाकिर अली (68 रन, 114 गेंद, चार चौके) ने छठे विकेट के लिए 154 रन की शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश को ऐसे समय में वापसी कराई जब टीम 35 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी।

शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति से जुड़ी चिंता भी कम हुईं। इस दौरान वह सबसे कम मैच में 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज भी बने।

ह्रदय की शतकीय पारी उदाहरण थी कि पारी को कैसे संवारा जाए और साथ ही रन गति को भी कैसे ठीक रखा जाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल 114 गेंदों का सामना किया।

​​उन्होंने और अली ने दबाव में बेहतरीन संयम दिखाया। हालांकि, दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाजों को भारतीय क्षेत्ररक्षकों की कमजोरी का फायदा मिला। अली को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था जिससे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (43 रन देकर दो विकेट) की हैट्रिक का मौका भी छिन गया। अक्षर ने इससे पहले की लगातार गेंदों पर मुशफिकुर रहीम और तंजीद हसन को आउट किया था।

लेकिन क्षेत्ररक्षण की इन कमियों के बावजूद भारतीय गेंदबाजों विशेषकर शमी के नई गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया।

हाल में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे श्रृंखला में औसत प्रदर्शन करने वाले शमी ने बड़े मंच पर निराश नहीं किया और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार का विकेट झटक लिया।

उन्होंने अपना दूसरा विकेट लेने में ज्यादा समय नहीं लगाया और मेहदी हसन मिराज को आउट किया जिनका कैच स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने लपका।

बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने फिर हृदय और अली के बीच शतकीय साझेदारी का अंत कर वापसी की। अली को आउट करते ही वह सबसे कम मैच में 200 विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

इसके बाद शमी ने दो और विकेट लिए जिससे अब यह 34 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है। इस तरह उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (59) को पीछे छोड़ दिया है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर तरजीह दिए जाने वाले हर्षित राणा ने भी अपने सीनियर साथी का अच्छा साथ निभाया और 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख