Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Clown है आकिब, मुझे और गैरी को उसने साजिश कर निकाला, गिलेस्पी के गंभीर आरोप (Video)

आकिब जावेद, चयनकर्ताओं को पाक के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: गिलेस्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jason Gillespie

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (12:38 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।न्यूजीलैंड और भारत से ग्रुप मैच हारने के बाद समय से पहले ही मेजबान पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

इसके साथ ही उन्होंने आकिब पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पर्दे के पीछे काम कर उन्हें और गैरी कर्स्टन को रवाना किया और खुद के लिए कुर्सी तैयार की। इसके अलावा उनको उन्होंने मूर्ख भी कहा है।
पाकिस्तान के क्रिकेट ‘कंटेंट क्रिएटर’ साज सादिक के साथ बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने कहा, ‘‘हमने देखा कि नतीजे काफी अच्छे नहीं थे। आखिरकार उन्हें (आकिब को) जिम्मेदारी उठानी ही होगी। वह (टीम के मामलों में) पूरा नियंत्रण चाहते थे और उन्हें यह मिल गया। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए चुनी गई टीम के लिए जिम्मेदारी लेनी होती है। ’’

पाकिस्तान के लाल गेंद के कोच रह चुके गिलेस्पी ने कहा कि जब वह मुख्य कोच थे तो उन्हें हमेशा लगता था कि पाकिस्तान क्रिकेट में पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है।

गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे हमेशा लगता था कि पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। और जब उन्हें (आकिब को) अंतरिम कोच घोषित किया गया तो मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय में यह (आकिब की नियुक्ति) हमेशा से तय थी कि ऐसा होने वाला है। आप इसे अपनी इच्छानुसार पढ़ सकते हैं। ’’
गिलेस्पी ने आकिब पर उन्हें और सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन को कमतर आंकने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गिलेस्पी और कर्स्टन को दो साल के अनुबंध पर मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था। लेकिन दोनों को नियुक्त किए जाने के छह से आठ महीने के अंदर उनके और पीसीबी के बीच संबंध खराब हो गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाइनल में न्यूजीलैंड का समर्थन करने पर भारतीय फैंस का मिलर के लिए प्यार नफरत में बदला