शाहिद अफरीदी के भारत को लेकर बदले सुर, कह दी ऐसी बात कि जान कर सीना हो जाएगा चौड़ा

WD Sports Desk
मंगलवार, 11 मार्च 2025 (15:09 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) टीम इंडिया को जीत के बाद टॉन्ट मारते मारते उनकी तारीफ कर बैठे। उन्होंने कहा कि टीम जीत की हकदार थी और साथ ही उन्होंने भारत के घरेलु क्रिकेट में इन्वेस्टमेंट को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर वर्ल्ड की प्लेइंग 11 को भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेला देते तो भी टीम इंडिया ही जीतती। उन्होंने इसका श्रेय टीम इंडिया के सिलेक्शन को दिया।  हालांकि उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को पुरे टूर्नामेंट के दौरान एक ही जगह (दुबई) में खेलना का फायदा जरूर मिला है क्योंकि उन्हें पिच और कंडीशंस के बारे में सब पता था और पता था कि ऐसे में किसे टीम में रखना चाहिए। 


 
समा टीवी पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, "वे जीतने के हकदार थे, जब आप अपने घरेलू क्रिकेट, स्ट्रक्चर, अकादमियों और अच्छे क्रिकेट में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको इसके परिणाम मिलेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का चयन, परिस्थितियों के लिए, यह उनकी चयन समिति का शानदार काम था। हां, मैं सहमत हूं कि वे परिस्थितियों को जानते थे क्योंकि उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेले थे और स्थान नहीं बदला था।यह उनकी जीत के पीछे एक बड़ा कारण है, लेकिन असली कारण उनका चयन भी है।"



 
ALSO READ: IPL से पहले 1 सप्ताह आराम लेने के लिए बिना किसी शोर शराबे के चुपचाप भारत लौटे खिलाड़ी [VIDEO]



उन्होंने आगे कहा "मैं यह जानता हूं क्योंकि मैंने दुबई में खेला है, हम स्पिनरों पर अटैक करते थे, यहां स्पिनरों की भूमिका बहुत जरुरी है।भारत का सिलेक्शन अच्छा। अगर आप भारत की टीम को सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम, ऑलराउंडरों, स्पिनरों और तेज गेंदबाजों तक देखें तो मैं कहूंगा कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी की वर्ल्ड 11 बनाते हैं और उन्हें दुबई में भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो भी भारत जीतेगा।

ALSO READ: विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, फैंस ने कहा ये हैं हमारे भारतीय संस्कार [VIDEO]
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख