चैंपियंस ट्रॉफी में होने के बावजूद क्यों लिया अचानक मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास?

WD Sports Desk
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (14:09 IST)
Marcus Stoinis ODI Retirement :  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। यह 35 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा ।स्टोइनिस के अचानक लिए गए इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गई है।


उसकी टीम पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी।
 
माना जा रहा है कि एसए20 (SA20) टूर्नामेंट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण स्टोइनिस ने अचानक यह फैसला किया। वह इस टूर्नामेंट में डरबन सुपर जॉइंट्स (Durban Super Giants) की तरफ से खेलते हैं।

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी खबर, यह कप्तान टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर, बल्लेबाज लेंगे राहत की सांस

स्टोइनिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) द्वारा जारी किए हुए बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना अविश्वसनीय सफर रहा और इसके लिए मैं आभारी हूं। अपने देश का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’’

<

13th January - Marcus Stoinis selected for the Champions Trophy.

6th February - Marcus Stoinis announced his retirement from ODIs. pic.twitter.com/cXPmUnO1Rc

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025 >
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यहां फैसला करना आसान नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय हे।’’

ALSO READ: बुमराह के बिना 35% चांस होंगे कम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान


 
स्टोइनिस ने कहा, ‘‘‘रॉन (मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाऊंगा।’’
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टखने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी साइड स्ट्रेन से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

<

 PAT CUMMINS AND JOSH HAZLEWOOD OUT OF CT. 

- No Cummins, Hazlewood, Marsh, Green and Stoinis for Australia at the Champions Trophy.  pic.twitter.com/hzzWDXQpPx

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025 >
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उसे बाद दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी, रावलपिंडी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी, लाहौर) के खिलाफ मैच खेलने हैंं।
 
मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया की टीम के वनडे अभियान में अहम योगदान देने के लिए स्टोइनिस की सराहना की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘स्टोइनिस पिछले एक दशक से हमारी वनडे टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी और बहुत अच्छे इंसान हैं। वह अपने वनडे करियर और अपनी उपलब्धियों के लिए बधाई के पात्र हैं।’’
 
स्टोइनिस ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में की थी। उन्होंने 71 वनडे मैच में 1495 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें 2018-19 में देश का वर्ष का एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया था। वह टी20 (2021) और वनडे (2023) दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैंं।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख