रविंद्र और ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया, बांग्लादेश बाहर

WD Sports Desk
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (22:29 IST)
NZvsBANGऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के चार विकेट के बाद रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को यहां आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बांग्लादेश की इस हार के साथ उसके अलावा मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि भारत ने अंतिम चार में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड और भारत दोनों के समान दो-दो मैच में दो जीत से चार-चार अंक हैं। न्यूजीलैंड (प्लस 0.863) हालांकि भारत (प्लस 0.647) से बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उनके अंकों का खाता भी नहीं खुला है।

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र की 105 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 112 रन की पारी और टॉम लैथम (55 रन, 76 गेंद, तीन चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 129 रन की साझेदारी से 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की। रविंद्र ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (30) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

बांग्लादेश की टीम इससे पहले ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेसवेल (26 रन देकर चार विकेट) और तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के (48 रन देकर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 236 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 110 गेंद में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए लेकिन बीच के ओवरों में टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के पास न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था।सातवें नंबर के बल्लेबाज जाकिर अली ने अंत में 55 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रविंद्र ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर दो रन के साथ 26वीं पारी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए।न्यूजीलैंड हालांकि जब अपनी स्थिति मजबूत कर रहा था तब कॉनवे अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को विकेटों पर खेल गए।

रविंद्र ने 21वें ओवर में तास्किन पर चौके के साथ 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले ओवर में मेहदी हसन पर एक रन के साथ टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।लैथम ने इस बीच सतर्क होकर बल्लेबाजी की। उन्होंने एक और दो रन लेकर रविंद्र का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने रिषाद हुसैन पर एक रन से रविंद्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

रविंद्र ने बांग्लादेश के कप्तान शंटो की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया।रविंद्र 93 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब नाहिद की गेंद पर मेहदी हसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया।

रविंद्र ने मेहदी हसन पर चौका और फिर नाहिद की गेंद पर एक रन के साथ 95 गेंद में शतक पूरा किया।न्यूजीलैंड को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी।रविंद्र को इसके बाद एक और जीवनदान मिला जब 105 रन के निजी स्कोर पर मुस्ताफिजुर की गेंद पर मिड ऑन पर महमूदुल्लाह उनका कैच नहीं पकड़ पाए।

रविंद्र ने मुस्ताफिजुर के इसी ओवर में चौके और दो रन के साथ 38वें ओवर में टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा किया।रविंद्र हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में रिषाद की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी परवेज हुसैन इमोन को कैच दे बैठे।

लैथम ने रिषाद की गेंद पर रन के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 21) ने हालांकि ब्रेसवेल (नाबाद 11) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद शंटो और तनजीद हसन (24) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।ब्रेसवेल ने तनजीद को मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

मेहदी हसन मिराज (13) ने आते ही कदमों का इस्तेमाल करते हुए सीधा छक्का जड़ा लेकिन ओरोर्के की गेंद को मिड ऑन पर सेंटनर के हाथों में खेल गए।

विलियमसन ने इसके बाद ब्रेसवेल की गेंद पर तौहीद हृदय (07) का शानदार कैच लपका जबकि मुशफिकुर रहीम भी पांच गेंद में दो रन बनाने के बाद ब्रेसवेल का शिकार बने। मुशफिकुर ने स्लॉग स्वीप का प्रयास किया लेकिन उनके शॉट में वह ताकत नहीं थी और रचिन रविंद्र ने डीप मिडविकेट पर कैच लपका।

इस बीच कप्तान शंटो ने डीप स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।महमूदुल्लाह (04) भी इसके बाद ब्रेसवेल की गेंद पर ओरोर्के को कैच दे बैठे जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन हो गया।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस बीच 21 ओवरों में 86 खाली गेंद खेली।ओरोर्के ने शंटो को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया।जाकिर और रिषाद हुसैन (26) ने इसके बाद टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख