Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6 गेंदबाज भी चाहिए थे और 8 नंबर तक बल्लेबाजी भी, विजयरथ पर सवार रोहित ने कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें India vs Australia

WD Sports Desk

, मंगलवार, 4 मार्च 2025 (22:43 IST)
INDvsAUSभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया पर चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद मंगलवार को कहा कि वह बल्लेबाजी की गहराई से समझौता किये बिना छह गेंदबाजी विकल्प टीम में चाहते थे।
जीत के लिये 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली के 84 रन और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या की पारियों के दम पर 11 गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।

रोहित ने पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ मैं सचमुच टीम में छह गेंदबाजी विकल्प चाहता था और यह भी चाहता था कि आठवें नंबर तक बल्लेबाजी भी रहे। हमने टीम बनाते समय इस पर बात की थी। टीम तैयार करने में शामिल हर व्यक्ति को इसका श्रेय जाता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लगा था कि यह अच्छा स्कोर है और हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जो हमने की। हम शांत होकर खेले और विकेट भी अच्छी थी।’’रोहित ने कहा ,‘‘ हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और पिच को लेकर ज्यादा नहीं सोचते। ’’

उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह इतने साल से हमारे लिये यह कर रहा है। हम निश्चिंत थे। हम वही बड़ी साझेदारी चाहते थे जो विराट और श्रेयस ने की। उसके बाद आखिर में हार्दिक के शॉट बहुत अहम थे।’’
उन्होने कहा ,‘‘ फाइनल से पहले आप चाहते हैं कि सारे खिलाड़ी फॉर्म में रहे। इससे आत्मविश्वास बढता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे कि सामने कौन है। हम चाहते हैं कि लड़के अभी थोड़ा इत्मीनान की सांस ले।’’

वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम 20 रन पीछे रह गई।उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी। हमें 280 के आसपास रन बनाने चाहिये थे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंग कोहली फिर बने कंगारुओं का काल, 84 रन बनाकर बने मैन ऑफ द मैच