Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से रौंदा

रिकलटन का शतक, दक्षिण अफ्रीका 107 रन से जीता

WD Sports Desk
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (22:22 IST)
AFGvsSAदक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी।दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रिकलटन के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के लिए केवल रहमत शाह (90) एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिककर खेले लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन का रहा। लगातार विकेट गंवाते हुए पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पदार्पण मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा ने तीन, लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने दो दो जबकि मार्को यानसेन ने एक विकेट झटका।

इससे पहले रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा।रिकलटन ने कप्तान तेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।

बावुमा (76 गेंद, पांच चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, तीन चौके, दो छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

पर 36वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। उन्होंने राशिद की गेंद को पीछे फ्लिक किया और विकेटकीपर रहमानउल्लाह गुरबाज ने गेंद लेकर गिल्लियां गिरा दीं। इस बल्लेबाज ने तेजी से डाइव किया लेकिन जब गिल्लियां गिरीं, उनका बल्ला हवा में था।

रिकलटन और बावुमा की साझेदारी टूट गई, लेकिन वान डर डुसेन के रूप में उन्हें एक और अच्छा साझीदार मिला। वान डर डुसेन ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका को हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स की कमी नहीं खले। क्लासेन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं।

मारक्रम ने फिर तेजी से 36 गेंद में छह चौके और एक छक्के से नाबाद 52 रन जड़ दिए।48वें ओवर में मारक्रम ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार तीन चौके जड़कर दक्षिण अफ्रीका को 300 रन के पार कराया।

अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही, टीम ने 50 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे।रहमत शाह ने एक छोर पर संभलकर खेलते हुए 92 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 90 रन की पारी खेली। लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके।कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने 18-18 रन बनाये। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख