Ravi Shastri on Varun Chakaravarthy : पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वरूण चक्रवर्ती की तारीफ की है और रवि शास्त्री ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में उसे खिलाना चाहिए। चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड पर आखिरी ग्रुप मैच में 44 रन से मिली जीत में 42 रन देकर पांच विकेट लिए।
भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर ICC द्वारा डाले गए वीडियो में कहा , मैं उससे काफी प्रभावित हूं। टीम प्रबंधन को पूरे अंक जाते हैं जिसने उसे उतारने का फैसला लिया । बीच के ओवरों में वह विकेट दिलाने वाला गेंदबाज है।
उन्होंने कहा , यह सही समय है कि उसे मौके दिए जाएं। उसे टीम में शामिल किया तो उसने पांच विकेट ले लिए। उसके मौजूदा फॉर्म और हाव भाव को देखें, उसके आत्मविश्वास और कौशल को देखें। टूर्नामेंट में अब न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बचे हैं और उन्होंने उसके खिलाफ ज्यादा खेला नहीं है।
शास्त्री ने कहा , मुझे लगता है कि इसी प्लेइंग 11 को उतारना चाहिए क्योंकि 48 घंटे के भीतर ही खेलना है। स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है।
भारत के पूर्व कोच और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने वरूण की तारीफ करते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा , मुझे लगता है कि पिछले एक डेढ साल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार मैच जिताता आया है। चाहे तमिलनाडु हो, केकेआर या भारतीय टी20 टीम।
उन्होंने कहा , अब उसे वनडे में मौका मिला है और पिच तथा हालात को देखते हुए उसे आगे भी खिलाना चाहिए। भारत को इसी पिच पर खेलना है और उसका चौतरफा स्पिन आक्रमण किसी भी टीम के लिये मुश्किलें खड़ी करेगा।
भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने कहा , वरूण ने शानदार प्रदर्शन किया। कैरियर की शुरूआत में उसके प्रदर्शन में इतनी निरंतरता नहीं थी। लेकिन अब उसे खेलना काफी कठिन हो गया है। (भाषा)