Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कभी दुबई में विलेन बने थे वरुण, ODI में 5 विकेट लेकर बदली तकदीर (Video)

पहले स्पैल के पूर्व नर्वस और भावुक था लेकिन सीनियर्स से बातचीत से मदद मिली : चक्रवर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें कभी दुबई में विलेन बने थे वरुण, ODI में 5 विकेट लेकर बदली तकदीर (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (14:06 IST)
वरूण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर दुबई की कड़वी यादों को मिटाया लेकिन भारत के इस स्पिनर ने स्वीकार किया कि दिमाग में बार बार आ रही उन बातों के कारण वह पहले स्पैल से पूर्व ‘नर्वस’ हो गए थे।

तैतीस बरस के चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 टी20 विश्व कप के मैच में चार ओवर में 33 रन दे डाले थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी । पाकिस्तान ने भारत को उस मैच में दस विकेट से हराया था। चार साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में इसी मैदान पर चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिसके दम पर भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की।

चक्रवर्ती ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ 2021 में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब अच्छा लग रहा है । मैं पहले स्पैल से पूर्व नर्वस था।दिमाग में बार बार यही चल रहा था क्योंकि इसी मैदान पर तीन साल पहले वह सब हुआ था।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ बार बार जज्बात उमड़ रहे थे और मैं उन्हें अनदेखा करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद विराट भाई, रोहित और हार्दिक ने मुझे कहा कि शांत रहो। वे बार बार आकर मुझसे बात कर रहे थे जिससे काफी मदद मिली।’’

पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले चक्रवर्ती को स्पैल के बीच में समय मिल गया जबकि टी20 में लगातार चार ओवर ही फेंकते आये हैं।

उनहोंने कहा ,‘‘ 50 ओवरों के प्रारूप में गेंदबाजी अलग होती है। मुझे दो साल विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अच्छा अनुभव हो गया। इससे मुझे यह समझने में मदद मिली कि कब इनकमिंग गेंद डालनी है और कब आउटगोइंग। कब सीधे डालनी है और कब टॉप स्पिन। यह टी20 से बिल्कुल अलग है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा ने दी टीम इंडिया को यह सलाह