नाबाद शतक जमा कर विराट फिर बने पाक का काल, लिया 2017 फाइनल का बदला

विराट शतक से पाकिस्तान हुआ पराजित

WD Sports Desk
रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (22:04 IST)
INDvsPAK कुलदीप यादव (तीन विकेट) और हार्दिक पंड़या (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (नाबाद100 ) की शतकीय और श्रेयस अय्यर (56 ) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में 45 गेंदें शेष रहते पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है।इस मैच को जीतकर भारत ने साल 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली खिताबी हार का बदला भी ले लिया।

पाकिस्तान के 241 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत के रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी तेज शुरुआत करने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा (20) को बोल्ड आउटकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी हुई।

18वें ओवर में अबरार अहमद ने शुभमन गिल को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। शुभमन गिल ने 52 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (46) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनश्चित कर दी। 39वें ओवर में खुशदिल शाह ने श्रेयस को इमाम अल हक के साथ कैच आउट करा दिया।

श्रेयस ने 57 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (56) रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या (आठ) शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। विराट कोहली ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को छह विकेट से जीत दिला दी। अक्षर पटेल (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे।पाकिस्तान की ओर शाहीन शाह अफरीदी को दो विकेट मिले। खुशदिल शाह और अबरार अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हारिस रउफ (आठ) रनआउट हुये। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच आउट पाकिस्तान को 241 के स्कोर पर रोक दिया। खुशदिल ने 39 गेंदों में दो छक्के लगाते हुए (38) रनों की पारी खेली। आज के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को रनआउट किया।भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये। हार्दिक पंड्या को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख