INDvsAUS मैच प्रेजेंटेशन में चश्मा पहनकर आईं हरमनप्रीत ताकि देश ना देख सके आंसू

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (16:57 IST)
केप टाउन: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करीबी हार के बाद प्रेसेंटेशन सेरेमनी में चश्मा पहन कर आई। उन्होंने यह कहा भी कि वह नहीं चाहती देश उन्हें रोता हुआ देखे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगी कि यह प्रदर्शन सुधारें और आने वाले वक्त में देशवासी उनपर गर्व करे।
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन हरमनप्रीत और जेमिमा रॉड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला। जेमिमा के आउट होने के बाद भी हरमनप्रीत ने रन बटोरना जारी रखा, लेकिन जब भारत को 33 गेंद पर 41 रन चाहिये थे, तब हरमनप्रीत पिच में बल्ला फंसने के कारण क्रीज़ के बेहद करीब आकर रनआउट हो गयीं।
<

Harmanpreet Kaur : don't want my country to see my crying, hence I am wearing these glasses, I promise, we will improve and wont let out nation down like this again.

What a statement from the Champ.#INDWvsAUSW pic.twitter.com/FHbwGjNg2q

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) February 23, 2023 >
हरमनप्रीत का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ कस ली और भारत जीत से पांच रन दूर रह गया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “ हम इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकते थे। जब जेमिमा और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने जिस तरह लय हासिल की.... और उसके बाद यह मैच हारना, हमें यह उम्मीद नहीं थी।”
मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत बुखार से जूझ रही थीं। हरमनप्रीत और पूजा वस्त्राकर बुधवार को ही अस्पताल से लौटी थीं। वस्त्राकर के बाहर होने के बाद हरमनप्रीत का सेमीफाइनल खेलना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने न सिर्फ मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि 34 गेंद पर 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी भी खेली।
 
उन्होंने कहा, “मैं जिस तरह रनआउट हुई.... इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली कुछ नहीं हो सकता था। कोशिश करना ज्यादा जरूरी थी और मुझे खुशी है कि मैं इस मैच को आखिरी गेंद तक ले जा सकी। हमने टीम की बैठक में यही चर्चा की थी कि हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते हैं। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मैं इस टूर्नामेंट में हमारे (टीम के) खेलन से खुश हूं। ”
 
हरमनप्रीत ने शुरुआती झटके लगने के बाद भारतीय पारी को गति देने का श्रेय जेमिमा को दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमा ने पावरप्ले से ही भारत की रनगति बढ़ाते हुए 24 गेंद पर 43 रन बनाये, हालांकि वह अपने अर्द्धशतक से सात रन दूर रह गयीं।
हरमनप्रीत ने जेमिमा की तारीफ करते हुए कहा, “ खासकर, मुझे जेमिमा को उनकी बल्लेबाजी के लिये श्रेय देना चाहिये। उन्होंने हमें वह गति दी जिसकी हमें तलाश थी। इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली हैं। ”
भारत ने पांच बार की टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बल्ले से कड़ी टक्कर दी, हालांकि फील्डिंग के दौरान हरमनप्रीत की टीम ने औसत दर्जे का प्रदर्शन किया। भारतीय महिलाओं ने मेग लैनिंग और बेथ मूनी का एक-एक कैच छोड़ा, जबकि कई बार खराब फील्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया ने रन भी चुराये। हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि लचर फील्डिंग के कारण उन्हें मैच से हाथ धोना पड़ा।
हरमनप्रीत ने कहा, “हमने फिर से कुछ आसान कैच छोड़े। जब हमें जीतना है, तो हमें उन अवसरों का विशेष लाभ उठाना होगा जो 100 प्रतिशत आपके हाथ में है। हमने आज खराब फील्डिंग की। हम इससे सीख सकते हैं। जब हम अगली बार यहां आयेंगे तो हमें इससे सीखना होगा और इन्हें दोहराने से बचना होगा। ”
 
उन्होंने कहा, "हम इस टूर्नामेंट में लड़े और हमने वास्तव में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली। भले ही हम अपनी ताकत के अनुसार नहीं खेले, फिर भी हम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सक्षम थे। आज हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते थे और हम में से कुछ ने ऐसा किया,“ यह देखकर खुशी हुई। ”
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया