Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

icc womens t20 world cup : पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए दिया 150 रनों का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें icc womens t20 world cup : पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए दिया 150 रनों का लक्ष्य
, रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (21:04 IST)
केपटाउन। कप्तान बिस्माह मारूफ (68 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतक और आयेशा नसीम (43 नाबाद) के विस्फोटक योगदान की बदौलत पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में रविवार को भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा।
 
मारूफ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 7 चौकों के साथ 68 रन बनाए। मारूफ को शुरुआत में किसी का साथ नहीं मिला, लेकिन 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरीं आयेशा ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 43 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
 
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन सलामी बल्लेबाज जवेरिया खान सिर्फ आठ रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार हो गईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं बिस्माह ने क्रीज़ पर आते ही रनगति बढ़ाई लेकिन दूसरे छोर से मुनीबा अली (12) और निदा डार (00) का विकेट गिरने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गईं।
 
कसी हुई भारतीय गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान 12 ओवर में सिर्फ 68 रन बना सका। सिदरा अमीन (11) ने दबाव में आकर 13वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद हालांकि 16 वर्षीय आयेशा और मारूफ की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया।
 
आयेशा ने रेणुका सिंह को 1 छक्का और 1  चौका लगाकर 16वें ओवर में 18 रन जोड़े। मारूफ ने भी 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पारी के 19वें ओवर में मारूफ को एक जीवनदान भी मिला, जब राधा यादव ने उनका कैच छोड़ दिया।
 
आयेशा-मारूफ के बीच 5वें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को 20 ओवर में 149/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। यह टी-20 विश्व कप में और भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है।
 
भारत के लिये राधा ने 4  ओवर में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। दीप्ति शर्मा को भी एक सफलता हासिल हुई, हालांकि उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन दिए। वार्ता 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

icc womens t20 world cup : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, स्मृति मंधाना के बिना उतरी टीम इंडिया