Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

icc womens t20 world cup : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, स्मृति मंधाना के बिना उतरी टीम इंडिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Womens T20 World Cup
, रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (18:37 IST)
केपटाउन। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में रविवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
 
मारूफ ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह सूखा विकेट है, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा इसलिए हम पहले स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। हममें आत्मविश्वास है क्योंकि पिछली बार हम भारत के खिलाफ जीते थे लेकिन यहां परिस्थितियां अलग हैं।
 
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि ये विकेट थोड़े पेचीदा हैं। वह (स्मृति मंधाना) जल्द ठीक होंगी लेकिन हमने आज के लिये हरलीन (देओल) के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज जोड़ा है, और शिखा (पांडे) बाहर रहेंगी। मुझे लगता है कि ये विकेट हमारी मदद करेंगे, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम हैं। त्रिकोणीय सीरीज में इससे पहले भी हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
 
टीम इंडिया : शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
 
पाकिस्तान  : जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, आइमन अनवर, नाशरा संधू, सादिया इकबाल। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांच महीने बाद वापसी कर रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं तो अद्‍भुत लगता है : रवीन्द्र जडेजा