Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांच महीने बाद वापसी कर रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं तो अद्‍भुत लगता है : रवीन्द्र जडेजा

हमें फॉलो करें पांच महीने बाद वापसी कर रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं तो अद्‍भुत लगता है : रवीन्द्र जडेजा
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (17:03 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीत लिया है। मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 91 रनों पर समेट दी थी। दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 25 बनाकर नाबाद रहे। 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे और भारत की पारी में 185 गेंदों में 70 रन बनाए। 
 
उन्होंने मैच के बाद अवॉर्ड लेते हुए कहा : "जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और अपना 100% देते हैं, रन बनाते हैं और विकेट लेते हैं, तो अद्भुत लगता है। मैंने एनसीए [राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु] में कड़ी मेहनत की है। मैं एनसीए स्टाफ और फिजियो को धन्यवाद देना चाहूंगा। वे रविवार को भी मेरे साथ कड़ी मेहनत किया करते थे।"
 
ऑस्ट्रेलिया को कोई भी खिलाड़ी दोनों पारियों में अर्धशतक भी नहीं बना पाया, हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने भारतीय टीम के 7 विकेट चटकाए। जिस तरह मैच से पहले ऑस्ट्रेलिआई टीम और उसके कुछ पूर्व क्रिकेटर नागपुर की पिच को कोस रहे थे, भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर बैटिंग करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आई।
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जो कि भारत के लिए ओपनिंग करते हैं, उन्होंने भारत की पारी में अपना 9वां शतक जड़ा। वह बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने। हालांकि भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में डेब्यू करने वाले टी20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत इस मैच में नहीं चल पाए। वे दोनों 8-8 रन बनाकर टॉड मर्फी और नाथन लायन की गेंदबाजी का शिकार हुए। 
 
ना ही चल पाए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम की नई दिवार कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा। यह दोनों भी ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटांट मर्फी का शिकार हुए। भारत के पहले मैच में शुभमन गिल को बैठाकर के एल राहुल को टीम में रखा था लेकिन वे सिर्फ 71  गेंदों में 20 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौट गए थे। इस मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा लेकिन कहीं ना कहीं निराशा रही तो टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाजों को लेकर। 
 
भारतीय टीम के टैलेन्डर मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की बेहतरीन पारियों ने भारत को 400 जैसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच 17 फरवरी से 22 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। भारतीय टीम अपने मध्यक्रम क्रम की बल्लेबाजी को  स्थिर कर दूसरा मैच भी अपने नाम करना चाहेगी वहीं, ऑस्ट्रेलिआई टीम पहले मैच में बुरे प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में भारत को हराकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs Australia : भारत के सामने ढाई दिन में ऑस्ट्रेलिया ढेर, पारी और 132 रन से हराया