33 साल की पेसर विवादित तरीके से हुई थी टीम इंडिया से बाहर, वापसी पर यह कहा इस वायुसेना अधिकारी ने

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (18:11 IST)
नई दिल्ली: भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को एक साल पहले अचानक से राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम में वापसी से पर उन्होंने ‘ सुखद आश्चर्य’ हुआ है।
 
इस 33 साल की खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर 2021 में खेला था। वह पिछले साल न्यूजीलैंड में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप से पहले टीम की अहम सदस्य थी।
 
ऐसे में टीम से अचानक बाहर होने से भारतीय वायुसेना की इस अधिकारी को झटका लगा था लेकिन इसका असर उनके घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा।चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप के लिए अनुभव को तरजीह दी जिससे शिखा की टीम में वापसी हुई।
 
शिखा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ मैं एक समय में एक ही दिन के बारे में सोचती हूं। कम अवधि के लक्ष्य बनाने से मुझे बहुत मदद मिली। प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा होता है और मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार बेहतर तरीके से तैयार हूं।’’
<

I had put this small poster up on my bedroom wall in February as an affirmation.⚡️

My heart is filled with gratitude for everyone who stood by me this gone year and I am truly humbled by all your wishes.

Hard work continues #Blessed pic.twitter.com/XfbjdEwxSu

— Shikha Pandey (@shikhashauny) December 29, 2022 >
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस सत्र में घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे क्षेत्रीय और चैलेंजर्स में अपने कोचों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। हाँ, मुझे सुखद आश्चर्य (टीम में वापसी पर) हुआ।’’
 
शिखा ने इस सत्र में घरेलू क्रिकेट के गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 मैचों में 13.45 के औसत से 20 विकेट चटकाये।शिखा भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरु में एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं और 11 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगी। विश्व कप से पहले भारत, वेस्टइंडीज और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से  त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन होगा।
 
शिखा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में परिवार के साथ गोवा टीम के उनके साथियों ने भी उनकी मदद की।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे अपनी राज्य टीम के लिए खेलना अच्छा लगाता है।  यहां तक कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही थी तब भी मौका मिलने पर गोवा टीम के साथियों के साथ खेलती थी।उन्होंने कहा, ‘‘टीम में मेरे कुछ करीबी दोस्त हैं। गोवा की टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है और मुझे उम्मीद है कि वे भविष्य में अच्छा करेंगे।’’
(भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख