Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WTC Final में 5 हजार टेस्ट रन पूरे किए अजिंक्य रहाणे ने, 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली

हमें फॉलो करें WTC Final में 5 हजार टेस्ट रन पूरे किए अजिंक्य रहाणे ने, 89 रनों की  बेहतरीन पारी खेली
, शुक्रवार, 9 जून 2023 (18:04 IST)
INDvsAUS भारत के अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane अजिंक्य रहाणे ने Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप WTC Final (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किये।

रहाणे ने भारतीय पारी के 55वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। वह अपने टेस्ट करियर में 39.22 की औसत से 5020 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

गौरतलब है कि रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण जनवरी 2022 में भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की समस्या के कारण अप्रैल में टीम से बाहर हो गये थे, जिसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये रहाणे को तलब किया गया।

रहाणे जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत 50 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। उन्होंने विराट कोहली (14) और रवींद्र जडेजा (48) के आउट होने के बावजूद संघर्ष जारी रखा और शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला।
तीसरे दिन पहला सत्र खत्म होने तक रहाणे ने 122 गेंदों पर 89 रन बना लिये हैं, जबकि भारत का स्कोर 260/6 है। रहाणे के साथ शार्दुल (36 नाबाद) क्रीज़ पर मौजूद थे और भारत ऑस्ट्रेलिया से अब भी 209 रन पीछे थे।हालांकि भोजनकाल के ठीक बाद कैमरून ग्रीन के एक बेहतरीन कैच ने पैट कमिंस को उनका बहूमूल्य विकेट दिलवा दिया। गौरतलब है कि 17 रनों के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे पगबाधा आउट हो गए थे लेकिन कमिंस की गेदं नो बॉल हो गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान पैट कमिंस की 2 नो बॉल ने ऑस्ट्रेलिया से वापस छीने 2 अहम विकेट