WTC Final में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रैविस हेड, टेस्ट में खेली वनडे जैसी पारी

Webdunia
बुधवार, 7 जून 2023 (21:05 IST)
ट्रेविस हेड के 75 गेंद में तेजी से बनाये 60 रन और स्टीव स्मिथ की संयमित बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन चाय तक तीन विकेट गंवाकर 170 रन बना लिये थे।

हेड ने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता बरती जबकि इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम लंच के बाद मार्नस लाबुशेन (62 गेंद में 26 रन) के आउट होने से दबाव में आ गयी थी।

मोहम्मद शमी हालांकि सुबह के सत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने लंच के बाद पहली खूबसूरत गेंद पर लाबुशेन के ऑफ स्टंप उखाड़ दिये।फिर हेड क्रीज पर स्मिथ का साथ निभाने पहुंचे और उन्होंने शमी और मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौके जड़कर दबाव भारत पर कर दिया।

हेड ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक शार्दुल ठाकुर पर डीप प्वाइंट में चौका जड़कर पूरा किया।रविंद्र जडेजा को 39वें ओवर में गेंदबाजी के लिये लगाया गया जिन्होंने अपने सात ओवर में ज्यादा रन नहीं दिये।उमेश यादव को सत्र के अंत में गेंदबाजी के लिये वापस लाया गया लेकिन वह कोई सफलता नहीं दिला सके।

आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में 97 रन जुटाये। स्मिथ 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।इससे पहले सिराज ने शुरुआती स्पैल में विकेट झटक लिया और ठाकुर ने क्रीज पर जमे डेविड वॉर्नर को आउट किया जिससे आस्ट्रेलिया लंच तक 73 रन पर दो विकेट गंवा दिये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख