'अहिंसात्मक क्रांति से खुश नहीं था मैं'

Webdunia
- मौलाना अबुल कलाम आजा द

NDND
मौलाना अबुल कलाम आजाद ने अपनी पुस्तक 'आजादी की कहान ी' में भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में लिखा है कि कांग्रेस कार्यसमिति का प्रस्ताव प्रकाशित होते ही सारे देश में बिजली की लहर सी दौड़ गई ।

लोग यह भी न सोच पाए कि इस प्रस्ताव में क्या-क्या बातें निहित है ं, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि कांग्रेस अँग्रेजों को हिन्दुस्तान से हटाने के लिए जन आंदोलन शुरू कर रही है। शीघ्र ही जनता और सरकार दोनों ही इसकी चर्चा 'भारत छोड़ो आंदोल न' के रूप में करने लगे ।

इस प्रस्ताव को पास करने के बाद कार्यसमिति ने सरकार की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करने का निर्णय लिया। यदि सरकार ने यह माँग स्वीकार कर ली अथवा कम से कम समझौता करने की प्रवृत्ति दिखाई तो आगामी विचार-विमर्श के लिए गुंजाइश होगी और यदि सरकार ने माँग अस्वीकार कर द ी, तो गाँधीजी के नेतृत्व में संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा ।

विदेशी संवाददाता बड़ी संख्या में वर्धा आ पहुँचे थे क्योंकि उनकी यह जानने की प्रबल लालसा थी कि कार्यसमिति ने क्या निर्णय लिया है। 15 जुलाई को गाँधीजी ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि आंदोलन प्रारंभ हु आ, तो यह ब्रिटिश सत्ता के विरुद्घ एक अहिंसात्मक क्रांति होगी ।

मैं यह स्वीकार करता हूँ कि इस स्थिति से मैं प्रसन्न नहीं था। मैंने इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किय ा, जिसमें सीधी कार्रवाई पर जोर दिया गया थ ा, परंतु मैं इस प्रस्ताव के परिणाम के बारे में अधिक आशावान नहीं था ।

मैंने अनुमान लगा लिया था कि सरकार की प्रतिक्रिया क्या होगी। इसलिए जब वायसराय ने गाँधीजी या उनके प्रतिनिधि से मिलने से इंकार कर दिय ा, तो मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। इस घटना से मैंने यह निर्णय लिया कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की एक बैठक बुलाई जा ए, जो इस मुद्दे पर अधिक गंभीरता से विचार करे ।

7 अगस्त 1942 को मुंबई में बैठक बुलाई गई। गाँधीजी ने भी इस बैठक में अपना भाषण दिया। इस विषय पर दो दिन तक विचार-विमर्श चलता रहा और अंत में कुछ साम्यवादियों के विरोध के बाद 8 अगस्त की शाम को 'भारत छोड़ ो' का ऐतिहासिक प्रस्ताव पास हो गया।

Show comments

क्या पीरियड्स से पहले आपको भी लगती है ज्यादा भूख, जानिए कारण

क्या एक वक्त ऐसा भी आएगा जब भारत 'गायब' हो जाएगा?

क्या पुरुषों को महिलाओं से अधिक पानी की होती है जरूरत, जानिए क्या है कारण

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

शेगांव के श्री गजानन महाराज के बारे में 5 रोचक बातें

इस ग्रीन जूस से मिलेंगे एक साथ तीन फ़ायदे, वेट कम करने के साथ हेयर और स्किन के लिए भी है फायदेमंद

बालों के लिए वरदान है नीम का पानी, इस तरीके से इस्तेमाल करने से मिलेंगे अद्भुत फायदे

पिघल रही है अमेरिका और रूस के बीच की बर्फ, क्यों डरे हुए हैं जेलेंस्की

चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानिए कैसे करें चेहरे की त्वचा की देखभाल