आजादी दिल से...

युवाओं के लिए आजादी के मायने

Webdunia
जोखिम लेने के आजादी

WDWD
बीस वर्ष के आकाश कहते हैं कि उनके लिए आजादी का मतलब है, नए-नए जोखिम उठाने की आजादी। आकाश का मानना है कि हर व्‍यक्ति को अपनी जिंदगी अपने अनुसार जीने की आजादी होनी चाहिए। मुझे एडवेंचर्स पसंद है। मैं चाहता हूँ कि मुझे नए-नए एडवेंचर्स करने की आजादी मिले। साथ ही आकाश को अपने देश से बहुत प्‍यार भी है। उन्‍हें खुशी है कि आज हम आजादी की साठवीं वर्षगाँठ मना रहे हैं।

मनमाफिक जीने की आजादी

WDWD
चौबीस साल के मयंक का कहना है कि उनके लिए आजादी के मायने हैं, बंधनों से मुक्‍त जीवन। वे आगे कहते हैं कि हमारी वेशभूषा, केशभूषा, खान-पान आदि सबकुछ नितांत व्‍यक्तिगत क्षेत्र हैं। लेकिन हम इन्‍हीं मामलों में आजाद नहीं हैं। उनके अनुसार व्‍यक्ति को अपने विचारों के अनुसार जीवन जीने की आजादी मिलनी चाहिए। मेरे लिए एक आजाद देश का भी यही अर्थ है कि जहाँ लोग अपने मर्जी से अपना जीवन जीने के लिए स्‍वतंत्र हों ।

बंधनों में सुरक्षित है आजादी
WDWD
बीस साल के प्रशांत का मानना है कि हर व्‍यक्ति आजाद है, लेकिन अपनों की खातिर यदि कुछ छोटे-मोटे बंधनों में बँधना भी पड़े तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इससे हमारी आजादी पर आँच नहीं आती। मेरे पास ट्रैफिक सिग्‍नल तोड़कर अपनी जान को जोखिम में डालने की आजादी है, लेकिन मेरी गाड़ी से टकराकर जिसे चोट लगेगी, उसे जख्‍मी करने की आजादी मुझे नहीं है।

खुश रहने की आजादी
WDWD
अठ्ठारह साल के प्रतीक का कहना है‍कि इंसान को खुश रहने की आजादी मिलनी चाहिए। स्‍कूल, कॉलेज हो या दफ्तर हर जगह, जहाँ इंसान खुश दिखा नहीं कि लोग उसकी खुशी के कारणों की पड़ताल करना शुरू कर देते हैं। अरे, भई हमें खुश रहने की आजादी है।

मनपसंद जीवनसाथी चुनने की आजादी

WDWD
इक्‍कीस साल की स्‍मृति कहती है कि उनके लिए आजादी के मायने हैं, अपना मनपसंद जीवनसाथी चुनने की आजादी। अपनी बात को समझाते हुए वह आगे कहती हैं कि जिस व्‍यक्ति के साथ हमें अपनी सारी जिंदगी बीतानी है, उसे चुनने की आजादी हमें मिलनी चाहिए।


अपनी मंजिल तय करने की आजादी
WDWD
बाइस साल के तुषार कहते हैं कि कहने को तो हम आजाद हैं, लेकिन आज भी जब युवाओं के सामने उनकी मंजिल चुनने की बारी आती है तो लगता है कि मंजिल चुनने की भी हमें बहुत आजादी नहीं है। न जाने क्‍यों, हमें उन्‍हीं मंजिलों की राह दिखाई जाती है, जिनके रास्‍तों पर पूरी भीड़ दौड रही हैं। हमें मंजिल खुद तय करने की आजादी मिलनी चाहिए ।

रास्‍ते बनाने की आजादी
WDWD
21 वर्षीय प्रणव का मानना है कि मंजिल तय करने के साथ-साथ उस मंजिल तक किस रास्‍ते से पहुँचना है, यह चुनने की आजादी भी होनी चाहिए। हम क्‍यों हमेशा एक ही ढर्रे पर चलें। क्‍या हम अपना नया रास्‍ता नहीं बना सकत े? अब समय आ गया है कि हमें अपना रास्‍ता खुद बनाने की आजादी मिले। हमारा देश सही मायनों में तभी आजाद होगा। आजादी का अर्थ भी यही है।

आजाद हो हमारी सोच
WDWD
तेईस साल के रविशंकर कहते हैं कि इंसान की सोच को आजाद होना चाहिए। वे आगे कहते हैं कि कई बार हमारी सोच ही कठिनाइयों की गुलाम बन जाती है। हम संकटों और कठिनाइयों से इतना डरते हैं कि असंभव को संभव बनाने के बारे में सोचते तक नहीं है। यह गलत है। हमारी सोच पर कोई बंधन नहीं होना चाहिए। हमें मुक्‍त होकर सोचना और सारी कठिनाइयों से लड़ने की कोशिश करनी चाहिए।
Show comments

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

बच्चे की दूध की बोतल साफ करने में ना करना ये गलतियां, जानिए बच्चे की सेहत के लिए जरूरी टिप्स

सांता, स्नोफ्लेक और ग्लिटर : जानिए कौन से क्रिसमस नेल आर्ट आइडियाज हैं इस साल ट्रेंड में

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

हड्डियों की मजबूती से लेकर शुगर कंट्रोल तक, जानिए सर्दियों की इस सब्जी के हेल्थ बेनिफिट्स

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?