rashifal-2026

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूँगा’

आजादी के महानायक- सुभाषचंद्र बोस

Webdunia
NDND
- नूपुर दीक्षि त
‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूँगा’, इस नारे को देश की आजादी के लिए ब्रहृम वाक्‍य का रूप देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए देश से बाहर रहकर संघर्ष किया। उनकी वाणी इतनी तेजस्‍वी थी कि उनकी एक अपील पर हजारों लोग अपना सर्वस्‍व बलिदान करने को तैयार हो जाते थे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अँग्रेजों के देश से रवाना होने से पहले ही खुद को और अपने देश को आजाद घोषित करते हुए आजाद हिंद फौज और आजाद हिंद सरकार की स्‍थापना की।

अँग्रेजों की आँखों में धूल झोंककर द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय नेताजी सुभाषचंद्र बोस जर्मनी चले गए। फिर उन्‍होंने देश के बाहर रहने वाले भारतीयों को संगठित कर उन्‍हें देश की स्‍वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध किया। आजाद हिंद फौज का गठन कर उन्‍होंने अँग्रेजों के खिलाफ एक नई क्रांति का सूत्रपात किया।
NDND

हिंदुस्‍तान को आजादी मिलने के चार वर्ष पूर्व ही नेताजी ने आजाद भारत की आजाद हिंद सरकार का गठन कर लिया था। 21 अक्‍टूबर, 1943 को सिंगापुर में संपन्‍न हुई एक सार्वजनिक सभा में नेताजी ने इस अस्‍थाई सरकार के संगठन की घोषणा की। इस सार्वजनिक समारोह में लगभग सात हजार भारतीय उपस्थित थे। इस समारोह में आजाद हिंद सरकार के अध्‍यक्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं अन्‍य मंत्रियों ने देश की स्‍वतंत्रता के लिए मर-मिटने की शपथ ली थी।

इस अवसर पर आजाद हिंद सरकार ने अपना घोषणापत्र प्रस्‍तुत किया। इस घोषणापत्र में साफतौर पर कहा गया, ‘हमें बर्बाद करने वाली ब्रिटिश सरकार ने हमारी सारी श्रद्धा छीन ली है। उस पाशविक शासन के अंतिम अवशेषों को नष्‍ट-भ्रष्‍ट करने के लिए एक भयानक क्रांति-ज्‍वाला की आवश्‍यकता है। आजाद हिंद सेना उस ज्‍वाला को सुलगाने के लिए जाग उठी है।’

NDND
इस घोषणापत्र के अंत में भारतीयों से देश की स्‍वतंत्रता के लिए लड़ने का आह्ववान किया गया। यह घोषणापत्र इतना अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ कि इसके अगले ही दिन पचास हजार भारतीयों ने सार्वजनिक प्रदर्शन कर आजाद हिंद सरकार के प्रति विश्‍वास व्‍यक्‍त किया।

आजाद हिंद सरकार के गठन के बाद सिंगापुर में रह रहे भारतीयों के मन में देशभक्ति की ज्‍योति प्रज्‍ज्‍वलित हो गई और वे नेताजी के साथ हो गए। इन लोगों ने आजाद हिंद सरकार को उदारतापूर्वक अपनी जमापूँजी दान की।
NDND


सन् 1943 में इन लोगों द्वारा दान की गई राशि से आजाद बैंक की स्‍थापना की गई, जिसका मूल धन साढ़े आठ करोड़ रुपए था।

नेताजी की आजाद हिंद सरकार को जर्मनी, जापान, इंडोनेशिया और फिलिपींस जैसे देशों ने मान्‍यता दी और इसके साथ राजदूतों का आदान-प्रदान भी किया। नेताजी की आजाद हिंद सरकार और आजाद हिंद फौज ने अँग्रेजों से जमकर लोहा लिया।

18 अगस्‍त, 1945 को एक विमान दुर्घटना में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मृत्‍यु हो गई। उनकी मृत्‍यु और विमान दुर्घटना को लेकर अनेक मतभेद हैं।

माइकल एडवर्ड ने उनके बारे में एक बार कहा था कि अँग्रेजों को अहिंसा के पुजारी महात्‍मा गाँधी से कोई भय नहीं था। उनके मन में नेहरू का भी कोई डर नहीं था। यदि अँग्रेजों को किसी व्‍यक्ति से भय था तो वे थे - सुभाषचंद्र बोस।
Show comments

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

Toilet Vastu Remedies: शौचालय में यदि है वास्तु दोष तो करें ये 9 उपाय

Negative thinking: इन 10 नकारात्मक विचारों से होते हैं 10 भयंकर रोग

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

एसआईआर पर बंगाल का दृश्य डरावना

World Energy Conservation Day: विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें इतिहास, महत्व और उद्देश्य

Christmas Essay: क्रिसमस की धूम, पढ़ें बड़े दिन पर रोचक हिन्दी निबंध

कविता: ओशो का अवतरण, अंतरात्मा का पर्व

International Mountain Day: अरावली पर्वत श्रृंखला का वजूद खतरे में