चण्डीगढ़ का आकर्षण गोल्फ पर्यटन

ANI
किसी भी राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने में वहाँ पर प्रचलित खेलों की अहम भूमिका होती है। अब पंजाब और हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ को ही ले लीजिए। यहाँ पतली सी स्टिक और सफेद गेंद से खेला जाने वाला विदेशी खेल गोल्फ खासी लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

चण्डीगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोल्फ को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। यहाँ पर गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्तर के तीन प्रमुख कोर्सों को चलाया जा रहा है। मजे कि बात यह है कि इस प्रशिक्षण में अत्यंत आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके कारण यह किसी भी रुप से विदेशों में दिए जाने वाले प्रशिक्षणों से कमतर नहीं है।

अभी तक यहाँ पर खोले गए प्रशिक्षण केंद्रों ने करीब 65 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है, जिनमें मुख्यतः एनआरआई वर्ग है । चण्डीगढ़ गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएसआर रेड्डी के अनुसार, ‘ ‘एनआरआई यहाँपर गर्मियों के मौसम में भारी तादाद में आते हैं और अपने बच्चों को हमारे यहाँ गोल्फ साखने के लिए भेजते हैं । ’

हम इस खेल को सिखाने के लिए केवल 200 रुपए लेते हैं, जबकि अमेरिका में इस केल को सिखाने की फीस 200 डॉलर है । कम कीमत और अच्छी तकनीक के कारण यह एनआऱआई लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। गौरतलब है कि पंजाबी लोग बड़ी संख्या में विदेशों में बसे हैं अब वे अपने वतन न सिर्फ पारंपरिक माहौल में जीने के लिए वापस आते हैं। बल्कि यहाँ का चलन उन्हें पाश्चात्य जीवन से तालमेल बैठाने में भी मदद करता है।

इतना ही नहीं, चण्डीगढ़ पर्यटकों को गोल्फ को साथ-साथ परम्परांगत भोजन, सँस्कृति और एक अलग सी जीवनशैली के साथ लुभावने पर्यटन पैकेज भी मुहैया करा रहा है। नई दिल्ली के एक गोल्फ खिलाड़ी सुनील खन्ना के अनुसार ‘ चण्डीगढ़ एक अच्छा पर्यटन स्थल है। यहाँ पर कई सारे पर्यटन स्थल हैं, जैसे रॉक गार्डेन, सुखना लेक, पिंजौर गार्डेन और कई सारे गोल्फ-कोर्स। इसके अलावा यहाँ के पंजाबी खाने की बात ही कुछ और है । ’

चण्डीगढ़ शहर का नाम हरियाणा राज्य के पंचकुला जिले के प्राचीन चण्डी मंदिर के आधार पर रखा गया है, जिसका अभिप्राय है चण्डी का किला। वर्तमान में यह शहर अपनी उत्कृष्ट जीवन-शैली के कारण जाना जाता है। इतना ही नहीं, यहाँ पर दो सैटेलाइट नगर पंचकुला और मोहाली भी हैं। इसलिए अगर आप खेल-कूद के शौकीन हैं और गोल्फ में अपनी दिलचस्पी रखते हैं, तो किसी भी मौसम में आप इस शहर में पर्यटन का आनंद उठा सकते हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मंडला मर्डर्स के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, निर्देशक गोपी पुथरन संग काम करने का अनुभव किया शेयर

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

बारिश में भीगते हुए दिशा पाटनी ने दिखाई मदमस्त अदाएं, बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 9 फिल्में, 'सैयारा' से 'निकिता रॉय' तक है जबरदस्त लाइनअप

पलक तिवारी-ठाकुर अनूप सिंह की रोमियो एस3 का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म