India-Pakistan : 'भय बिनु होई ना प्रीति', सुंदरकांड की चौपाई से पाकिस्तान को नसीहत, नहीं माना तो क्या है भारतीय सेना का प्लान

'भय बिनु होई ना प्रीति'... का सुंदरकांड में प्रसंग है कि जब लंका चढ़ाई के समय श्रीराम ने विनयपूर्वक समुद्र से मार्ग देने की गुहार की। समुद्र पर कोई प्रभाव न पड़ता देख भगवान राम समझ जाते हैं कि अब अपनी शक्ति से उसमें भय उत्पन्न करना आवश्यक है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 मई 2025 (19:01 IST)
Operation Sindoor News in hindi : 4 दिन तक चले ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकी अड्डे तबाह हो गए। इसके बाद सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान में हुई तबाही के सबूत दिखाए गए। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी भी दी गई। भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के सामने एक ऐसा बयान दिया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है, न कि पाकिस्तानी सेना के साथ। लेकिन अगर पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उसका जवाब दिया। नुकसान की जिम्मेदारी उनकी है। साथ ही उन्होंने सुंदरकांड की एक चौपाई सुनाकर पाकिस्तान को नसीहत भी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले राष्ट्रकवि रामधारी की कविता- 'याचना नहीं अब रण होगा' चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया। 
ALSO READ: Indo-Pak : आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपना बना लिया : एयर मार्शल एके भारती
शांति और संयम को न समझे कमजोरी 
उन्होंने रामचरित मानस के सुंदर कांड की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होई ना प्रीत। इन पंक्तियों के जरिए उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत की शांति और संयम को उसकी कमजोरी न समझा जाए। उनके इस कथन ने हर भारतीय के मन में गर्व और आत्मविश्वास जगाया।

क्या है चौपाई का प्रसंग
दरअसल, सुंदरकांड में इस प्रसंग का सुंदर वर्णन है। जब लंका चढ़ाई के समय श्रीराम ने विनयपूर्वक समुद्र से मार्ग देने की गुहार की। लेकिन समुद्र का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, तब भगवान राम समझ जाते हैं कि अब अपनी शक्ति से उसमें भय उत्पन्न करना आवश्यक है। एयर मार्शल ने इसी प्रसंग से जुड़ी चौपाई सुनाई। पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उसका जवाब दिया। अपनी सेना के नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार है।' भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम 5 बजे संघर्ष विराम हुआ था।

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
नहीं माना पाकिस्तान तो क्या है भारतीय सेना का प्लान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नौसेना के वाईस एडमिरल एएन प्रमोद और वायु सेना से एयर मार्शल एके भारती शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुन-चुनकर आतंकियों को ढेर किया और पाकिस्‍तान के आतंकी हमलों को नाकाम किया। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा। एयर मार्शल भारती ने कहा कि अगली लड़ाई अलग तरह से लड़ी जाएगी। हर लड़ाई एक तरह से नहीं होगी। हमें बस उनसे आगे रहना है। यह अलग तरह की लड़ाई थी। कई और तरह की लड़ाई सामने आएगी और हम तैयार हैं।
<

Air Marshal AK Bharti, DGAO, IAF, shows the terror camps in Pakistan's #Muridke and #Bhawalpur that were destroyed during the #OperationSindoor

????Watch@adgpi @SpokespersonMoD @MEAIndia
@MIB_India @IAF_MCC @indiannavy#IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/NijryRrrJd

— PIB India (@PIB_India) May 11, 2025 >इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma
Show comments

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

India-Pakistan : 'भय बिनु होय ना प्रीति', सुंदरकांड की चौपाई से पाकिस्तान को नसीहत, नहीं माना तो क्या है भारतीय सेना का प्लान

राम को पौराणिक बताकर फंसे राहुल गांधी, वाराणसी में परिवाद दाखिल

Maharashtra : चंद्रपुर में बाघ के हमले में महिला की गई जान, 3 दिनों में पांचवीं मौत

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के करीबियों का घेराव, UAPA के तहत कार्रवाई, कई स्थानों पर छापे

Maruti : खुशखबरी, अब मारुति के इन 7 कारों में भी मिलेगी स्टैंडर्ड 6-एयरबैग की सेफ्टी