पाकिस्तान ने ऐलान ए जंग कर जम्मू कश्मीर में मिसाइलों की बौछार कर दी, भारत ने 2 पायलटों को जिंदा पकड़ा

6 नागरिकों की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त, कई जगह पाक वायुसेना को मात दे रहे भारतीय हवाई लड़ाके

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 10 मई 2025 (11:02 IST)
India Pakistan war : लगातार 3 दिनों तक भारतीय पक्ष के हाथों मार खाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खुले तौर पर जंग का ऐलान करते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों (ballistic missiles) के हमलों से जम्मू-कश्मीर को आघात पहुंचाने की कोशिश की। मिसाइलों के अतिरिक्त उसकी वायुसेना के विमानों ने कश्मीर के उड़ी से लेकर जम्मू के पहाड़पुर सीमा चौकी तक हमले किए और बम भी गिराए। इन हमलों और मिसाइलों की बौछार में 6 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है। दर्जनों घरों को क्षति पहुंची है। अपुष्ट समाचारों के अनुसार श्रीनगर के पास पाक वायुसेना के 2 विमान गिराकर 2 पायलटों को जिंदा पकड़ लिया गया।ALSO READ: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह
 
हमलों का निशाना जम्मू-कश्मीर के शहर : पाकिस्तान की ओर से सुबह 5 बजे शुरू किए गए मिसाइलों के हमलों का निशाना जम्मू-कश्मीर के शहर रहे हैं। जम्मू शहर में ही 3 मिसाइलें गिरी थीं। एक मिसाइल इस संवाददाता के घर से आधा किमी की हवाई दूरी पर भी गिरी जिसने घरों को जबरदस्त नुक्सान पहुंचाया। दूसरी करीब 2 किमी की हवाई दूरी पर एक प्रसिद्ध मंदिर को निशाना बना कर दागी गई थी।
 
समाचार भिजवाए जाते समय तक जम्मू-कश्मीर के जम्मू, नगरोटा, अखनूर, श्रीनगर, उधमपुर आदि में पाकिस्तान द्वारा दागी गई फतह-1 और फतह-2, शाहीन-एक और शाहीन-2 मिसाइलों से तबाही हुई थी। हालांकि इन मिसाइलों के हमले में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। पर जम्मू में 3 नागरिकों, जिनमें 1 महिला भी शामिल है, की मौत हो गई। इसी तरह से राजौरी में पाक तोपखाने की गोलाबारी की चपेट में आने के कारण अतिरिक्त उपायुक्त राजकुमार थापा समेत 3 लोगों की मौत हो गई।ALSO READ: अखनूर में BSF ने संभाला मोर्चा, सियालकोट में आतंकी ठिकाने किए नष्‍ट
 
एलओसी पर गोलाबारी अभी भी जारी : पाक सेना ने एलओसी पर गोलाबारी को अभी भी जारी रखा हुआ है। कल रात को उसके द्वारा आरंभ की गई भीषण गोलाबारी के कारण कइ्र घरों को क्षति पहुंची है। लोगों में भगदड़ इसलिए हे क्योंकि इन इलाकों में इतने बंकर नहीं है जो उनके जान माल की रक्षा कर सकें।ALSO READ: India-Pakistan War News : जम्मू से लेकर पठानकोट तक पाक ड्रोनों और मिसाइलों का हमला, तोफखाने से गोलीबारी, भारत का मुंहतोड़ जवाब

मिसाइलों के अतिरिक्त पाक वायुसेना ने आज तड़के कई इलाकों में भारतीय नभ सीमा का उल्लंघन कर बमबारी करने की कोशिश की। अधिकारियों के बकौल, कई जगहों पर वह कामयाब भी रहा है। जबकि कई इलाकों में उनके लड़ाकू विमानों को मार भगाया गया। अपुष्ट समाचारों के अनुसार, श्रीनगर के आसपास के इलाकों में 2 पाक विमानों को मार गिराया गया है और उनके 2 पायलटों को जिन पकड़ लिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक कांग्रेस में बवाल, क्या डीके शिवकुमार छोड़ेंगे सिद्धारमैया का हाथ?

LIVE: मोदी कैबिनेट की बैठक में 4 बड़े फैसले, राष्‍ट्रीय प्रोत्साहन योजना को मंजूरी

उत्तराखंड और हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष का ऐलान, भट्‍ट दूसरी बार, बिंदल को तीसरा मौका

गौरव भाटिया का सवाल, क्या मौलाना तेजस्वी ने संविधान पढ़ा है?

हीरो मोटर्स लाएगी 1,200 करोड़ का IPO, 2024 में था 900 करोड़ जुटाने का प्लान

अगला लेख