ग्रहण में नियम-संयम का सहारा

पहले सूर्यग्रहण ने बदला रूटीन

Webdunia
ND

4 जनवरी 2011, मंगलवार को साल के पहले सूर्यग्रहण को लेकर उत्सुकता का माहौल नजर आया । खासतौर पर धार्मिक मान्यताओं पर विश्वास रखने वालों की दिनचर्या इससे खासी प्रभावित हुई। ग्रहण के दौरान अधिकांश लोग अपने-अपने घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों में घुसे रहे। वहीं शाम को कुछ ने घर में स्नान कर भोजन में तुलसी के पत्ते डालकर सूतक का प्रभाव खत्म किया।

परंपरानुसार घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं ने ग्रहण के बाद अपने घरों की शुद्धता के लिए साफ-सफाई कर नर्मदा और गंगा जल छिड़का। कामकाजी महिला अंजू द्विवेदी ने बताया कि सुबह से ही ग्रहण को लेकर असमंजस की स्थिति रही। इसकी वजह से रसोई के काम प्रभावित रहे। इसके प्रभाव को देखते हुए बच्चों को भी स्कूल नहीं भेजा। ग्रहण के बाद पूरे घर को साफ करना पड़ा।

ग्रहण के बाद धार्मिक स्थलों और मंदिरों में लोगों की खासी भीड़भाड़ रही। नर्मदा तटों में लोगों का देर शाम तक ताँता लगा रहा। शाम चार खत्म हुए ग्रहण के प्रभाव के बाद लोगों ने आसपास के मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन का आशीर्वाद लिया। नर्मदा घाटों पर लोगों का आना होता है, लेकिन सूर्यग्रहण होने की वजह से लोगों की तादात ज्यादा रही।

ND
दूरगामी परिणामों को देखते हुए कई लोगों ने अपने पुरोहितों से सलाह-मशविरा कर अपने मन की भ्राँतियों को दूर किया। कई लोगों ने ग्रहण पड़ने से पहले ही अपने जरूरी काम पूरे किए और समय पूरा होते ही स्नान कर भगवान के दर्शन किए। सूर्यग्रहण की वजह से घर के सभी सदस्यों को अपने रुटीन समय में बदलाव करना पड़े।

दफ्तरी लोगों में सूर्यग्रहण को लेकर खासी चर्चा रही। लगभग सभी ने तिथि और राशि के अनुसार काम किया। जिनकी राशि में इसका प्रभाव नहीं था उन्होंने भी बाकायदा परहेज किया। परंपरानुसार सूर्यग्रहण सूतक के रूप में होता है, जिसकी विकरणों से बचने के लिए लोग इसकी छाया से रू-ब-रू नहीं होना चाहते, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते लोगों को घर-बाहर तो आना ही पड़ता है।

सूर्यग्रहण के समय के अनुसार लोगों को अपने कई काम टालने पड़े। सुबह से लोगों ने पंचांग का सहारा लिया और अपनी राशि के अनुसार हानि और लाभ को देखते हुए पूरे काम तय किए। युवाओं ने भी नियम-संयम को ध्यान में रखते हुए ग्रहण से बचने का प्रयास किया।

Show comments

Oldest religion in the world: दुनिया का सबसे पुराना धर्म कौनसा है?

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Mahabharat : महाभारत में जिन योद्धाओं ने नहीं लड़ा था कुरुक्षेत्र का युद्ध, वे अब लड़ेंगे चौथा महायुद्ध

Daan punya: यदि आप भी इस तरह से दान करते हैं तो कंगाल हो जाएंगे

Lakshmi prapti ke upay: माता लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो घर को इस तरह सजाकर रखें

Mohini ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी व्रत का प्रारंभ और पारण जानें

Lakshmi prapti ke achuk upay: यदि घर की महिला रोज ये काम करें तो घर में मां लक्ष्मी का होगा प्रवेश

Aaj Ka Rashifal: 18 मई का दिन क्या लाया है आपके लिए, पढ़ें अपनी राशि

18 मई 2024 : आपका जन्मदिन

18 मई 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त