Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kargil War : भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1999

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kargil War : भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1999
, शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (12:38 IST)
साल 1999 में कश्मीर से सटी नियंत्रण सीमा रेखा (LOC) के कई ठिकानों पर पाकिस्तानि‍यों ने कब्जा करने की कोशिश की। इसमें पाक के करीब 5,000 सैनिक शामि‍ल थे। इन्‍हें सीमा से खदेड़ने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' चलाया। करीब 18 हजार फुट की ऊंचाई पर यह लड़ाई चली।
 
वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का इस्तेमाल किया और कब्जे वाले क्षेत्रों पर बम गिराए। 1999 के मई-जून में यह लड़ाई जारी रही और 26 जुलाई 1999 तक भारत ने कब्जाए क्षेत्रों को वापस प्राप्त कर लिया था। करीब 60 दिनों तक चला कारगिल युद्ध 26 जुलाई को खत्‍म हुआ जिसमें भारत के 527 जवान शहीद हुए और 1,363 घायल हो गए थे। 26 जुलाई को भारत हर साल 'विजय दिवस' मनाता है।
ALSO READ: कारगि‍ल की कहानी: दूसरे वि‍श्‍वयुद्ध के बाद 'कारगि‍ल' ही वो जंग थी जिसमें दुश्‍मन पर हुई भयावह बमबारी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका में भारतीय सेना का ऑपरेशन पवन-1987