भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध में पाकिस्तान की बुरी तरह से हार हुई थी। पाकिस्तान ने कच्छ के रण में ऑपरेशन डेजर्ट हॉक लॉन्च कर भारतीय इलाकों को पर कब्जा करने की कोशिश की थी।
भारत के 2,862 सैनिक शहीद हुए जबकि पाकिस्तान के 5,800 सैनिक मारे गए। भारत के 26,000 और पाकिस्तान के करीब 33,000 सैनिकों ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर इस युद्ध में भाग लिया था। यह युद्ध 22 दिनों तक चला था।