टिण्डा स्पेशल

Webdunia
15 व्यक्तियों के लि ए
ND

सामग्री :
1 किलो टिण्डे छोटी साइज, 250 ग्राम टमाटर, 1 इंच अदरक, 250 ग्राम मटर, 4 हरी मिर्च, 1 गुच्छी हरा धनिया, 4 लौंग, 4 छोटी इलायची, 2 तेजपत्ता, 2 चम्मच पोस्त, 3/4 चम्मच जीरा, 3 आधा बड़ी चम्मच नमक, 3 बड़ी चम्मच धनिया, आधा चम्मच हल्दी, 12 बड़ी चम्मच बेसन, 2 किलो दूध का छेना, आधा किलो छेने का पानी, 6 बड़ी चम्मच दही, घी तलने के लिए।

विधि :
टिण्डे खुरचकर ऊपर से टोपी उतारकर सारा गूदा निकाल लें। इनको भाप से सिझा लें- करीब आधा घंटा लगता है। थाली में फैला लें और पानी निकाल लें। अदरक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, पोस्त, आधा बड़ी चम्मच जीरा, 1 टमाटर रखकर बाकी टमाटर सब एक साथ सिल पर पिसा लें।

कड़ाही में आधा चम्मच घी डालकर 1/4 चम्मच जीरे का तड़का लगाएँ। इसमें टिण्डे के भीतर का गूदा और पके बीज हटाकर छौंक दें। गूदा गल जाने पर छेना हाथ से बुरका दें। टमाटर छोटे-छोटे काटकर हरी मिर्च मिला लें।

आधा बड़ी चम्मच नमक अच्छी तरह मिलाकर नीचे उतार लें। इसे टिण्डे में भर दें। बेसन में 1 बड़ी चम्मच नमक मिलाकर इसे 1 कप पानी से घोल लें। कड़ाही में घी गर्म कर टिण्डों को बेसन में लपेटकर पकोड़े की तरह तल लें।

कड़ाही में 3 चम्मच घी डालकर तेजपत्ता, लौंग, इलायची का तड़का देकर पिसा मसाला थोड़ा भूनें। दही डालकर अच्छी तरह भूनें- करीब 15 मिनट लगेंगे। 1 बड़ी चम्मच नमक भी डालें। मटर के दाने उबालकर मसल लें। मसाला भुन जाने पर मटर डालकर 5 मिनट भूनें। इनमें छेने का पानी, टिण्डों को भरकर बचा हुआ मसाला भी डाल दें।

10 मिनट सिझाकर थो़ड़ी देर एकदम धीमी आँच पर रखकर उतार लें। खाने के 15 मिनट पहले टिण्डों को झोल में डालकर खाने के काम में लाएँ। कटा हुआ हरा धनिया बुरका दें। जो प्याज खाना चाहें वे मसाले के साथ दो बीच साइज के प्याज भी पिसवा लें।

Show comments

अकेले रहने वाली महिलाएं अपनी सुरक्षा और स्मार्ट लिविंग के लिए अपनाएं ये टिप्स, लाइफ हो जाएगी आसान

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस, जानें इतिहास, महत्व और 2025 की थीम

होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर लगाएं ये प्रोटेक्टिव परत, रंगों से नहीं होगा नुकसान

इस सुन्दर संदेशों से अपने जीवन की खास महिलाओं का दिन बनाएं और भी खास, विशेष अंदाज में कहें हेप्पी विमन्स डे

महिला दिवस पर दिखेंगी सबसे अलग और फ्रेश, लगाएं मसूर दाल से बना ये खास फेस पैक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: लैंगिक समानता के लिए करने होंगे प्रभावी प्रयास

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: जनजातीय महिलाओं की शक्ति को नई उड़ान दे रही सरकार

महिलाएं धर्म के बारे में क्या सोचती हैं? पढ़िए देश की जानी-मानी महिलाओं के विचार

महिलाओं के सम्मान और उत्सव का दिन है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, जानें वुमेन्स डे पर खाने में क्या बनाएं

लखनऊ पुस्तक मेले में भारतनामा पर परिचर्चा: भारत के नामकरण पर विद्वानों की गहन चर्चा