श्रीश्री रविशंकर कल से 15 जनवरी तक सेक्टर आठ में जीने की कला 'आर्ट ऑफ लिविंग' सिखाएंगे। महाकुंभ में मोरारी बापू, पायलट बाबा तथा अवधेशानंद गिरि भी मौजूद हैं। योग गुरु बाबा रामदेव पिछले 10 जनवरी को ही मेले में आ गए थे। उनका शिविर सेक्टर नौ में लगा है।
इनके अलावा आध्यात्मिक संत सुधांशु महाराज, सतपाल महाराज, प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी, योगी आदित्यनाथ, स्वामी विमलदेव, स्वामी ब्रहमाश्रम तथा अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी मौजूद हैं। (भाषा)