एक किलों पारा बाजार में करीब बीस से तीस हजार के बीच मिलता है उस हिसाब से 35 से 40 लाख की लागत में इस पारद शिवलिंग का निर्माण किया गया है। करीब 5 प्रक्रिया से गुजरते हुए इस शिवलिंग का निर्माण कर राज किशोर ने इसे संगम पर स्थापित किया है। एक आश्रम में स्थापित इस शिवलिंगग के दर्शन के लिए रोज सैकड़ों लोग संगम आ रहे है। राज किशोर इस पारद शिवलिंग के निर्माण के बाद भगवान राम द्वारा इस्तेमाल में लाया गया अनोखा पुष्पक विमान का निर्माण करने की शोध में लगे हैं।