कुंभ मेला, संतों के साथ नेता और अभिनेताओं का महाकुंभ

Webdunia
PTI
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर मकर संक्रांति के दिन चौदह जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ देश के साधु-संतों को ही नहीं बल्कि राजनीतिज्ञ तथा देश-विदेश के फिल्म कलाकारों को भी आकर्षित कर रहा है।

संतों का सत्संग : मकर संक्रांति 14 जनवरी से महाशिवरात्रि 10 मार्च तक 55 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में तांत्रिक चन्द्रास्वामी, आध्यात्मिक संत आसाराम बापू और आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक श्रीश्री रविशंकर करीब एक महीने तक धर्म, ध्यान और समाधि की शिक्षा देंगे। चन्द्रास्वामी 18 जनवरी से मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच में श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगें।

आसाराम बापू का शिविर सेक्टर छह में लगा है जहां दिल्ली में गैंग रेप का शिकार हुई युवती के बारे में उनके ताजा बयान से हुए विवाद के बाद सुरक्षा के विशेष इन्तजाम किए गए हैं। आसाराम बापू 14 से 17 जनवरी तक धार्मिक प्रवचन देंगे।

श्रीश्री रविशंकर कल से 15 जनवरी तक सेक्टर आठ में जीने की कला 'आर्ट ऑफ लिविंग' सिखाएंगे। महाकुंभ में मोरारी बापू, पायलट बाबा तथा अवधेशानंद गिरि भी मौजूद हैं। योग गुरु बाबा रामदेव पिछले 10 जनवरी को ही मेले में आ गए थे। उनका शिविर सेक्टर नौ में लगा है।

इनके अलावा आध्यात्मिक संत सुधांशु महाराज, सतपाल महाराज, प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी, योगी आदित्यनाथ, स्वामी विमलदेव, स्वामी ब्रहमाश्रम तथा अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी मौजूद हैं।

FILE
राजनीतिज्ञों की राजनीति : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी फरवरी महीने में किसी दिन कुंभ में स्नान के लिए आएंगी। भारतीय जनता पार्टी के सर्व श्रीलालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी तथा पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी साधु संतों से आर्शीवाद लेने पहुंचेंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महाकुंभ में आएंगे। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज कुंभ मेले में पहुंच गई हैं।

हॉली और बॉलीवुड की धूम : कुंभ में जुटने वाली भीड़ तथा देश-विदेश में लोकप्रिय साधु-संतों की उपस्थिति को देखते हुए हॉलीवुड तथा बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों की यहां आने में रुचि जगी है। हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस, हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टिंव्कल खन्ना भी महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले हैं। हास्य अभिनेता राजपाल यादव पिछले सोमवार को यहां आए थे तथा कुंभ की तैयारी देखी थी।

कैथरीन जेटा जोंस का कहना है कि कुंभ के बारे में काफी कुछ पढ़ा है और वह इसे अपने पूरे परिवार के साथ देखना चाहती हैं। वह अपने पति माइकल डगलस तथा बच्चों के साथ आ रही हैं।

फिल्म कलाकार आशुतोष राणा और उनकी अभिनेत्री पत्नी रेणुका शहाणे भी अपने गुरु के पंडाल 'शिवलिंगम' में आएंगे। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी के 15 जनवरी को आने की संभावना है। दोनों काशी विश्वनाथ मंडप में रुकेंगे। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टिवंकल खन्ना नैनी में सेक्टर 13 में बने काशी विश्वनाथ मंडप में रुकने के साथ ही पंचमुखी शिवलिंग की पूजा करेंगे।

कुंभ मेला प्रबन्धकों के अनुसार अतिविशिष्ट लोगों के आने पर पूरी गोपनीयता बरती जाएगी ताकि उन्हें देखने बेवजह भीड़ नहीं लगे। सन 2001 में हुए अर्धकुंभ में अमिताभ बच्चन वाराणसी से एक साधु के साथ पूजा के लिए आए थे, लेकिन पूजा प्रयाग सभा के पुराहितों ने कराई थी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2025 में अब कब बन रहे हैं युद्ध के योग?

8 वर्षों तक बृहस्पति करेंगे अतिचारी गोचर, क्या होगा इन आठ वर्षों में?

क्या ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से हो चुकी है तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत, इस तारीख तक मिट जाएगा पाकिस्तान

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

राक्षसों के नाम पर रखे हैं भारत के इन शहरों के नाम, जानिए कौनसे हैं ये शहर

सभी देखें

धर्म संसार

अचला या अपरा एकादशी का व्रत रखने से क्या होता है?

Aaj Ka Rashifal: व्यापार, प्रेम, करियर और नौकरी का विशेष भविष्यफल, जानें 15 मई का दैनिक राशिफल

15 मई 2025 : आपका जन्मदिन

15 मई 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

क्या Nuclear की मौत मरेगा पाकिस्तान, जानिए भविष्यवाणी का सच