मुख्य शाही स्नान को लेकर बैठक

- महेश पाण्डे

Webdunia
SUNDAY MAGAZINE
हरिद्वार महाकुंभ के मुख्य शाही स्नान को लेकर मेला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने अखाड़ा परिषद एवं संतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नौ अप्रैल से अखाड़ों से भण्डारों एवं जलसों का आयोजन भीड़ की दृष्टि से न करने का आह्‍वान किया। शहर में 9 अप्रैल से स्नान के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी पूरी तरह बदल दिया जाएगा।

श्रद्घालुओं को गंगा स्नान के लिए घाटों तक पहुँचाने के लिए एकल मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस कवायद के पीछे अत्यधिक भीड़ के हरिद्वार पहुँचने को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। शहर के भीतर एवं हाई-वे पर भीड़ से जाम न लगे इसके लिए भी इंतजाम करने की बात कही गई है। शहर के सभी होटल धर्मशालाएँ व लॉज पूरी तरह बुक हो चुके हैं।

कुंभनगरी के ऋषिकेश में पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर विश्व कल्याण के लिए 15 अप्रैल से जप महायज्ञ का आयोजन होना है। पंडित बद्रीनारायण मिश्र के अनुसार एक माह तक चलने वाला यह यज्ञ 15 मई को सम्पन्न होगा। कुंभ का मुख्य शाही स्नान नजदीक है, लेकिन संतों एवं श्रद्घालुओं के लिए सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की व्यवस्था असफल साबित हुई है। आज इस पर आक्रोश प्रकट करने के लिए दुकानदारों एवं संतों ने मिलकर एक प्रदर्शन कर इसका विरोध किया। दुकानदारों का आरोप था कि खाद्यान्न सामग्री के लिए 10 मार्च से ही बैंक में पैसा जमा किया है, लेकिन अब तक इसको दुकानदारों को उपलब्ध कराया ही नहीं जा सका। कुछ चुनिंदा दुकानों पर विभाग मेहरबान है शेष की वह उपेक्षा कर रहा है।

बनारस से आए बाबा सीताराम ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि डेढ़ माह से वे इस राशन के लिए डीएसओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें विभाग ने परमिट जारी किया लेकिन इसका पैसा जमा कराने के बावजूद राशन आज तक नहीं मिला। मुख्य शाही स्नान को लेकर स्नानक्रम भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मेला प्रशासन की बैठक में तय कर दिया गया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सावन मास के दौरान सपने में शिवजी या सांप दिखाई दे तो क्या होता है?

त्रिसंध्या क्या होती है, कैसे करते हैं इसे?

सावन सोमवार में भगवान शिवजी की 3 प्रकार से करें पूजा, फिर देखें चमत्कार

सूर्य का कर्क राशि में गोचर चमकाएगा इन 5 राशियों की किस्मत

सावन में सातमुखी रुद्राक्ष धारण करने से मिलते हैं चमत्कारी परिणाम, खुल जाएंगे धन और ऐश्वर्य के द्वार

सभी देखें

धर्म संसार

शिव पंचाक्षर स्तोत्र | Shiva panchakshar stotra

भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र, इसका जप करने से भोले बाबा होंगे प्रसन्न

शिव पंचाक्षर स्तोत्र के फायदे

Aaj Ka Rashifal: क्या कहते हैं आज के सितारे, जानें 17 जुलाई 2025 का दैनिक राशिफल

17 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन