इलाहाबाद कुंभ मेला : होटल और धर्मशाला सुविधा

Webdunia
FILE
इलाहाबाद में तीर्थयात्रियों के रहने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं- जिसमें डीलक्स होटल, बजट होटल, विरासत होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और शिविर आदि। आप ऑनलाइन भी होटलों को बुक कर सकते हैं ।

हालांकि इलाहाबाद में कुंभ मेले के आयोजन के मद्देनजर होटल रूम ( Allahabad Hotel and Lodge) की कीमत 300-400 फीसदी तक बढ़ गई है। महाकुंभ के चलते शहर के सभी होटल फुल हो चुके हैं। पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट से ज्यादा कीमत नहीं वसूलने की हिदायत दी है।

छोटे होटल हों या फिर बड़े सबने अपना किराया 300 से 400 फीसदी तक बढ़ा दिया है। आमतौर पर साल भर इलाहाबाद के होटलों में लगभग 65 फीसदी कमरे खाली रहते हैं। लेकिन कुंभ के दौरान होटल इंडस्ट्री कमाई में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती।

लग्जरी होटलों में 4500 में कमरे मिल जाते हैं, लेकिन अभी इनका रेट 12-14000 रुपए चल रहा है। बजट होटल में किराया 3000 से बढ़कर 9000 रुपए तक हो गया है। जबकि गेस्ट हाउस में किराया 2000 से बढ़कर 6000 रुपए तक हो गया है।

फिलहाल अब तक करीब 80 से 90 फीसदी तक होटल बुकिंग पूरी हो चुकी है। जिनमें से ज्यादातर विदेशी टूरिस्टों ने कमरे बुक हैं। 10 फीसदी जो होटल रूम सरकारी जरूरतों के लिए खाली है, उसकी आखिरी वक्त में बुकिंग हो सकेंगी।

पर्यटन विभाग का कहना है कि, होटल्स को ये हिदायत तो दे दी गई है कि बुकिंग के बाद टूरिस्ट से ज्यादा पैसे न लिए जाएं लेकिन टैरिफ रेट को कंट्रोल करना उनके अधिकार में नहीं है।

शहर में होटल और गेस्टहाउस ( Allahabad hotel accommodation) की संख्या 150 से भी कम है। जिनमें से केवल 33 लग्जरी होटल हैं। 60 से 70 बजट होटल और लगभग 30 गेस्ट हाउस या धर्मशाला हैं। ऐसे में मेले में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अब बनारस के होटल भी जल्द पहुंच से बाहर हो जाएंगे।

लेकिन इधर श्रीकृष्ण संस्‍थान इस्कॉन ने सभी तरह की आवास सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इसमें कॉटेज और रूप उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 3 दिन के लिए 4000 हजार से 7000 हजार रुपए हैं जिसमें कम से कम छह लोग रह सकते हैं। इसी तरह कई अन्य स्वयंमसेवी संस्थाओं ने भी सस्ते रेट पर आवास सुविधाएं उपलब्ध कराई है। (एजेंसी)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

क्या आपको आ रहा है कैंची धाम से बुलावा? पहचानें नीम करोली बाबा के ये दिव्य संकेत!

इस अक्षय तृतीया राशि के अनुसार करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय, नहीं होगी धन की कमी

सोना बनाने की 155 विधि में से एक सटीक विधि का सूत्र

हिन्दू मास वैशाख माह के व्रत त्योहारों की लिस्ट

अक्षय तृतीया का क्या है महत्व?

सभी देखें

धर्म संसार

17 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन

17 अप्रैल 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

दही के इन आसान उपायों से मजबूत होता है शुक्र ग्रह: जानें कमजोर शुक्र के लक्षण और निवारण

बर्थडे तिथि के अनुसार मनाएं या कि तारीख के, क्या है सही?

वैशाख मास का महत्व और इस माह के अचूक 5 उपाय