अद्भुत है यह त्रिवेणी का संगम : नदी में भी जहां त्रिवेणी हैं वहीं पर तीर्थ है। त्रिवेणी को संगम भी कहते हैं, लेकिन गंगा और यमुना का संगम सबसे महत्वपूर्ण है और वह भी प्रयाग में। संगम पर गंगा और यमुना नदी अगल-अलग नजर आती है। यह तट सचमुच ही मोक्ष देने वाला तट है।
इस बार होगी रिकार्ड तोड़ होगी भीड़ : साधु-संतों के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालुओं का सैलाब देखने लायक होगा। यह दुर्लभ नजारा हर कोई देखना चाहेगा कि किस तरह एक ही स्थान पर चार करोड़ से अधिक लोग कैसे गंगा में स्नान करते हैं।