महाकुंभ में बिछडे़ तीन लाख से अधिक श्रद्धालु...

Webdunia
FILE

आमतौर पर ‍फिल्मों में बिछड़ कर अंत में मिलने की कहानी सर्वविदित है, लेकिन महाकुंभ में यह हकीकत में हो रहा है। गत 14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तीन लाख से अधिक लोग अपनों से बिछड़ कर मिल चुके हैं।

कुंभ के दौरान इतनी भीड़ जुटती है कि कई बार लोग अपने परिजनों से बिछड़ जाते है। ऐसे लोगों के लिए अलग-अलग जगहों पर भूले-भटके शिविर बनाए गए है, जो बिछड़े लोगों को मिलाने के काम में जुटे हुए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक कुंभ में तीन लाख से अधिक लोग अब तक अपनों से बिछड़ चुके हैं। इन्हें मिलाने का काम पुलिस बखूबी निभा रही है। लाउडस्पीकरों से घोषणा के साथ ही मोबाइल फोन भी इसमें काफी मदद कर रहे है।

खोया-पाया कैंप में कोई इसलिए रो रहा है क्योंकि उसकी बूढी मां कुंभ की भीड़ में खो गई है। कोई इसलिए रो रहा है कि उसका बच्चा लापता है। किसी के पिता, किसी का पति, तो किसी का भाई गुम हो गया और कुछ तो इसलिए बिलख रहे है क्योंकि वो जिनके साथ आए थे वो ही कहीं गायब हो गए है।

समस्तीपुर बिहार की रंजना देवी कहती है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे है, जिनके पिता खो गए है। क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। भोपाल की यशोदा कहती है कि मम्मी खो गई है। कोई उड़िया में बोल रहा था तो कोई बंगाली या किसी और भाषा में। भाषा समझ में आए न आए लेकिन उनका गम समझना मुश्किल नहीं था क्योंकि आंसुओ की भाषा हर देश-हर जगह एक ही होती है।

कुंभनगरी में 10 के करीब खोया-पाया केंद्र है जो गैर सरकारी तौर पर चलाए जाते है। इनमें से एक है भूला-बिसरा केंद्र जहां बड़ी संख्या में लोग अपनों की पूछताछ में आते है और अपनों के इंतजार में बैठे रहते है।

राजाराम जी ने कुंभ में बिछड़ों को अपनों से मिलाने का यह सिलसिला 1946 में माघ पूर्णिमा मेले में शुरू किया था। इसके बाद न जाने कितने कुंभ और अर्धकुंभ गुजर गए। राजाराम जी करीब 85 साल के है लेकिन उनका यह काम आज भी बदस्तूर जारी है। वह कहते है कि हाथ में टिन का भोपू लेकर यह काम शुरू किया था। उनका दावा है कि वह अब तक करीब 16 लाख लोगों को मिला चुके है।

14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या तक तीन लाख से अधिक लाख लोग खो चुके हैं। इस आंकड़े में सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन खोए 97 हजार लोग शामिल है। (वार्ता)

Show comments

क्या कर्मों का फल इसी जन्म में मिलता है या अगले जन्म में?

वैशाख अमावस्या का पौराणिक महत्व क्या है?

शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में होंगे वक्री, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

धरती पर कब आएगा सौर तूफान, हो सकते हैं 10 बड़े भयानक नुकसान

घर के पूजा घर में सुबह और शाम को कितने बजे तक दीया जलाना चाहिए?

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Varuthini ekadashi 2024: वरुथिनी व्रत का क्या होता है अर्थ और क्या है महत्व