गोस्वामी तुलसीदास

महान कवि गोस्वामी तुलसीदास

Webdunia
FILE

गोस्वामी तुलसीदास का जन्म 1497 ई० में उत्तरप्रदेश के राजापुर में हुआ। उनका जन्म नाम रामबोला था। उन्होंने अपने जीवनकाल में श्रीरामचरितमानस, हनुमान चालीसा, वैराग्य सन्दीपनी, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, संकटमोचन हनुमानाष्टक, हनुमान बाहुक, विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली आदि अनेक ग्रंथों की रचना की। इतना ही नहीं वे संस्कृत के विद्वान और हिंदी के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं।

एक समय की बात है। एक बार गोस्वामी तुलसीदास जी काशी में विद्वानों के मध्य बैठकर भगवत्‌ चर्चा कर रहे थे कि दो देहाती कौतूहलवश वहां आ गए।

वे दोनों गोस्वामीजी के ही ग्राम के थे और गंगा स्नान करने काशी गए थे। दोनों ने तुलसीदास जी को पहचाना और उनमें से एक देहाती दूसरे से बोला, 'अरे भैया, यह तुलसिया अपे संग खेला करता था। आज तिलक लगा लिया तो इसकी काफी पूछताछ हो रही है। इसका तो रंग-ढंग ही बदला-बदला नजर आ रहा है। देखो तो लोग इसकी बातें कितनी तन्मयता से सुन रहे हैं। लगता है कि यह सचमुच बड़ा आदमी बन गया है।'

FILE
दूसरे ने भी हामी भरते हुए कहा, 'हां भैया, यह तो पक्का बहुरूपिया है। कैसा ढोंग कर रहा है यहां! पहले तो यह ऐसा न था, हम लोगों के साथ खेलता-कूदता था लेकिन यहां आकर तो यह पक्का बहुरूपिया बन गया है।'

तुलसीदासजी ने उन्हें देखा तो वे उनके पास चले आए और दोनों से उनका हालचाल पूछा।

तब उनमें से एक बोला, 'अरे तुलसिया, तूने यह क्या भेस बना रखा है? तू सबको धोखे में डाल सकता है पर हम लोग तेरे धोखे में नहीं आएंगे। हम तो जानते हैं कि तू वह नहीं है, जो प्रदर्शित कर रहा है।'

तुलसीदास उन दोनों के गंवारपन पर मन ही मन मुस्करा उठे और हठात उनके मुंह से यह दोहा निकला -

तुलसी वहां न जाइए, जन्मभूमि के ठाम।
गुण-अवगुण चीह्ने नहीं, लेत पुरानो नाम ।

उन्होंने जब दोनों को इस दोहे का अर्थ समझाया, तब कहीं उन्हें विश्वास हुआ कि तुलसिया वास्तव में कोई महात्मा बन गया है।

यह सच है कि सबसे निकट रहने वाला व्यक्ति ही हमारे गुणों से अनजान रहता है।

ऐसे महान कवि गोस्वामी तुलसीदास ने संवत्‌ 1680 (1623 ई.) में श्रावण कृष्ण तृतीया के दिन 'राम-राम' का जप करते हुए काशी में अपना शरीर त्याग कर दिया।

- राजश्री

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पिशाच योग रहेगा 18 मई तक इसके बाद खप्पर योग में होगा पाकिस्तान का नाश

भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 राशियों के सितारे रहेंगे गर्दिश में, संभलकर रहें

भारत पाक युद्ध: जैसलमेर वालों को फिर मिला तनोट की माता का सुरक्षा आशीर्वाद

भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 राशियों के सितारे रहेंगे बुलंदी पर

बलूचिस्तान के बारे में 5 खास बातें, भविष्यवाणी- पाकिस्तान से होगा अलग?

सभी देखें

धर्म संसार

ज्येष्ठ माह के व्रत एवं त्योहार की लिस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2025 में अब कब बन रहे हैं युद्ध के योग?

कैसे शुरू हुई बड़ा मंगल की परंपरा? जानिए रोचक कथा

8 वर्षों तक बृहस्पति करेंगे अतिचारी गोचर, क्या होगा इन आठ वर्षों में?

बड़े मंगल पर जानिए हनुमानजी को चोला चढ़ाने की विधि और चमत्कारिक लाभ