पं. दीनदयाल उपाध्याय की डायरी

जनतंत्र में सत्ता के प्रति उच्च स्तर की निरासक्ति आवश्यक

Webdunia
ND
' वे लोग भ ी, जो इस विद्वान डीन की तरह अनभिज्ञ नहीं है ं, भारत-पाक समस्याओं को हिन्दू और मुस्लिम की दृष्टि से ही देखते हैं। 'न्यूयॉर्क टाइम् स' का एक स्तंभ लेखक 'हिन्द ू' विशेषण जोड़े बिना भारत का उल्लेख नहीं कर सकता। वह हमेशा 'हिन्दू भार त' और 'मुस्लिम पाकिस्ता न' लिखता ह ै, खासकर कश्मीर के विषय में लिखते समय।

मैंने उसके संपादकीय विभाग के एक सदस्य से इस परंपरा के बारे में प्रश्न किया कि क्या वे जानते हैं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश ह ै, और वहाँ साढ़े चार करोड़ मुसलमान रहते हैं। उस सदस्य ने कहा कि 'हा ँ, हम जानते हैं कि भारत में मुसलमान रहते है ं, परंतु उससे क्य ा? आपका देश निस्संदिग्ध रूप से वैसा ही एक हिन्दू देश ह ै, जैसा पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है ।'

मुझे यह बात याद हो आई कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने हमेशा इससे इंकार किया कि वह एक हिन्दू संगठन है और उसने हमेशा मुस्लिम लीग को उसके मुस्लिमों का एकमात्र प्रतिनिधित्व करने के दावे को चुनौती दी। अपने इस कथन की पुष्टि के लिए उसने मुसलमानों को प्रसन्न करने के लिए न्यायोचित हिन्दू-हितों की उपेक्षा तक क ी, परंतु अँग्रेजों ने काँग्रेस को हमेशा एक हिन्दू संगठन और मुस्लिम लीग को मुसलमान संगठन के रूप में मान्य किया। पुराना इतिहास अपने को फिर से दुहरा रहा है।

भारत यह दिखाने के लिए कि वह हिन्दूदेश नहीं ह ै, चाहे जो कर े, विश्व उस पर विश्वास नहीं करेगा। पाकिस्तान भी चाहे जितना इस्लामरहित बन े, विश्व उसे हमेशा मुसलमानों का एक प्रतिनिधि देश मानेगा। अमेरिका में ऐसे बहुत से लोग थ े, जिन्हें यह ज्ञात नहीं था कि श्री चागल ा, जो अमेरिका में भारत के राजदूत थ े, मुसलमान हैं और जब उनको यह बताया गया तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ और जो लोग इसे जानते थ े, वे भी यह मान्य करने को तैयार नहीं थे कि केवल इसी कारण भारत हिन्द राष्ट्र नहीं है।
  'वे लोग भी, जो इस विद्वान डीन की तरह अनभिज्ञ नहीं हैं, भारत-पाक समस्याओं को हिन्दू और मुस्लिम की दृष्टि से ही देखते हैं। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' का एक स्तंभ लेखक 'हिन्दू' विशेषण जोड़े बिना भारत का उल्लेख नहीं कर सकता।      


जब मैंने इस विषय पर एक अन्य प्रोफेसर से चर्चा की तब उन्होंने मुझसे कहा और मैं समझता हूँ कि ठीक ही कहा कि मुसलमानों को भारत में रहने देने में और उनमें योग्य व्यक्तियों को विभिन्न कामों के लिए चुनने में कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि जब खास-खास पदों के लिए विदेशी नागरिकों को नियुक्त किया जा सकता ह ै, तो अगर आपने अपने ही नागरिकों को नियुक्त किया तो उसमें गलत क्या है। किंतु उन्होंने यह भी कहा कि 'चागला ने अगर हिन्दू भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया तो और किसका प्रतिनिधित्व किय ा?'

और यह भी कि 'कुछ समय के लिए लार्ड माउंटबेटन को गवर्नर-जनरल रखकर भारत अँग्रेजों का देश तो नहीं बन गय ा?' मैंने उनसे कहा कि यह तुलना सही नहीं है। भारत के मुसलमान अन्य देशी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 'मैं यह बात मानता हूँ परंतु जब तक भारत और पाकिस्तान मिलकर फिर से एक नहीं हो जात े, वे हिन्दू और मुस्लिम देश बने रहेंगे ।' मुझे प्रसन्नता हुई कि कम से कम ऐसे व्यक्ति से तो मेरी भेंट हुई जो 'अखंड भार त' को असंभव नहीं मानता। यह आश्चर्य की ही बात है कि जब काँग्रेसी नेता अखंड भारत का विरोध करते है ं, तब वे अपने रुख की सुस्पष्ट विसंगति को नहीं देख पाते। विभाजन और धर्मनिरपेक्षता में कोई मेल नहीं ।

* * *

जनतंत्र में सत्ता के प्रति उच्च स्तर की निरासक्ति आवश्यक है। भगवान राम की तर ह, जनतंत्र में राजनीतिज्ञ क ो, आह्वान मिलने पर सत्ता स्वीकार करने और क्षति की चिंता किए बिना उसका परित्याग कर देने के लिए भी सदा तैयार रहना चाहिए।

एक खिलाड़ी की तरह उसे विजय के लिएसंघर्ष करना चाहि ए, किंतु पराजय के लिए भी तैयार रहना चाहिए। अगर वह पराजय को गौरव के साथ नहीं शिरोधार्य कर सकता और अपने प्रतिस्पर्द्धी को उसकी विजय के लिए बधाई नहीं दे सकत ा, तो वह जनतंत्रवादी नहीं है। यही वह भावना थ ी, जिसके साथ चर्चिल ने एटली को और एटली ने एडेन को सत्ता सौंप दी। पर भारत में हमें क्या दिखाई देता है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

ये 10 फूड्स खाकर बढ़ जाता है आपका स्ट्रेस, भूलकर भी ना करें इन्हें खाने की गलती

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

सभी देखें

नवीनतम

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: जानिए इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें जनसंख्या के प्रति जागरूकता के लिए 25 प्रेरक नारे, कोट्स और अनमोल वचन

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम