पालकों की परेशानी हो सकती है कम - निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बन रहा है नया कानून, जिला प्रशासन की अपनी तैयारी

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2011 (14:31 IST)
निजी स्कूलों की मनमानी का शिकार हो रहे पालकों और विद्यार्थियों को जल्द ही राहत मिल सकती है। जहाँ एक ओर मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय कानून ला रहा है वहीं स्थानीय प्रशासन भी स्कूलों की ठगी को लेकर सख्ती दिखा सकता है। सीबीएसई स्कूलों का समूह 'सहोदय' भी इस बार पालकों की समस्याओं को हल करने की कोशिश में नई व्यवस्थाएँ लागू कर सकता है।
फीस और सुविधाओं में असमानता
निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों के पालक बच्चों की फीस को लेकर असंतुष्ट होते हैं। पालकों का कहना है कि जितनी फीस वसूली जाती है उतनी सुविधाएँ नहीं होतीं। अंग्रेजी माध्यम और सीबीएसई स्कूलों में शिक्षा के उच्च स्तर के नाम पर मोटी फीस वसूली जाती है। इसी के साथ बस फीस, लंच और ब्रेकफास्ट फीस के नाम पर भी काफी पैसा लिया जाता है। ये सुविधाएँ इतनी महँगी नहीं होती जितना पैसा लिया जा रहा है। यही नहीं खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के नाम पर भी खासा पैसा लिया जा रहा है। जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।
बच्चे पैदल फिर भी बस फीस
कई स्कूलों में स्कूल फीस के साथ ही बस फीस अनिवार्य रूप से ली जा रही है। भले ही बच्चे बस से आएँ अथवा नहीं आएँ, पालकों से बस फीस वसूली जा रही है। इस मुद्दे को लेकर पालकों ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो कमेटी के नियमों का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन ने खुद की मजबूरी बताया। इसके अलावा यूनिफॉर्म, जूते और किताबें खरीदने संबंधी अनिवार्यताएँ भी कई स्कूलों में पालकों पर थौपी जा रही है। इनसे परेशान पालक कई बार स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग में शिकायत करते हैं, लेकिन नियमों की सख्ती नहीं होने के कारण किसी तरह का समाधान नहीं हो पाता।
कोई अतिरिक्त दबाव नहीं
पालकों के असंतोष को लेकर स्कूल प्राचार्यों का पक्ष कुछ अलग है। नाम नहीं छापने के अनुरोध पर कुछ प्राचार्यों ने बताया कि अधिकतर पालक फीस को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं। हर नए शिक्षा सत्र में बढ़ी फीस को लेकर पालक असहमत नजर आते हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि स्कूल के संचालन और सुविधाओं को जुटाने में काफी खर्च होता है। स्कूल संस्था मुनाफा कमाने के लिए किसी तरह का अतिरिक्त दबाव पालकों पर नहीं बनाती बल्कि यह महँगाई की दर को ध्यान में रखकर ही किया जाता है।
कुछ शिकायतें, कुछ माँगें
पालकों में असंतोष होने के कई कारण सामने आए हैं। शिकायतों के साथ पालकों के सुझाव और माँगें भी हैं-
- सुविधाओं के नाम पर मोटी फीस ली जाती है
- बस में तय मानकों से ज्यादा बच्चों को बिठाया जाता है
- बच्चों की सुविधा के बजाय चालकों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्टॉप तय किए जाते हैं
- फीस के मुताबिक भोजन और सुविधाओं का स्तर सुधारा जाना चाहिए
- खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण अलग से होना चाहिए
- जूते, किताबें, यूनिफॉर्म आदि की खरीदी को लेकर बंदिशें नहीं होना चाहिए।


शिकायत करें, कार्रवाई होगी
हर बार कुछ पालक निजी स्कूलों की शिकायत करते हैं और उनके हितों का ध्यान रखकर कार्रवाई भी की जाती है। इस बार भी निजी स्कूलों की नीति से पालकों को परेशानी होती है तो वे जिला शिक्षा अधिकारी अथवा प्रशासन से शिकायत कर सकते हैं। हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।
- एसबी सिंह
संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण इंदौर संभाग

हम पालकों की सुविधा का ख्याल रखेंगे
पालकों को कोई भी दिक्कत होती है तो स्कूलों के प्राचार्य शिकायत पर पूरा ध्यान देते हैं। सहोदय समूह में फिलहाल इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है कि अनियमितता रखने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई हो। लेकिन पालकों के हितों को ध्यान में रखकर इस बार पर विचार किया जा सकता है।
- धर्मेंद्र गोयल
सचिव, सहोदय समूह

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

कच्‍चे तेल की कीमतों में आए उछाल से कई शहरों में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें ताजा भाव

संभल में पुलिस ने नहीं तो किसने चलाई गोली, 5 लोगों को किसने मारा?

America: भारतीय अमेरिकियों ने किया कनाडा और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रहीं अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए