Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore Crime News: इंदौर में पिस्टल की नोंक पर 3 बदमाशों ने व्यापारी को लूटा

हमें फॉलो करें Indore Crime News: इंदौर में पिस्टल की नोंक पर 3 बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
, बुधवार, 23 अगस्त 2023 (11:31 IST)
Indore Crime News: डीजीपी (DGP) की फटकार के बार इंदौर पुलिस के आलाअधिकारी रात्रि गश्त करते सड़क पर नजर आए लेकिन जूनी इंदौर थाना क्षेत्र (Juni Indore police station) में पिस्टल की नोंक पर व्यापारी से हुई लूट ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी।
 
इधर पुलिस सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही थी तो वहीं दूसरी ओर 3 नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
 
लूट की पूरी घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के कलेक्टर ऑफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट की है। यहां मसाला व्यापारी दिलीप केलवानी, उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान यहां नकाब पहनकर 3 बदमाश घुसे तथा पिस्टल और कट्‌टे के साथ उन्होंने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक कस्टमर को व्यापारी रुपए दे रहा था, वह भी बदमाशों ने छीन लिए।
 
बाद में बदमाशों से उन्होंने संघर्ष भी किया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस दौरान एक युवक उनके पीछे भी दौड़ा लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। बदमाश व्यापारी से करीब 8 हजार रुपए नकदी लूटकर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी के कैद हो गई है।
 
एडिशनल डीसीपी  अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि लूट की वारदात की सूचना पर मौके पर तमाम पुलिस के अफसर पहुंचे। यहां फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश भेजा। रात में क्राइम ब्रांच को भी आरोपियों को पकड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है। इस लूट की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलकर रख दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

15 साल में 3 चंद्र अभियान, क्या है चांद में इसरो की दिलचस्पी का राज?