राजा की हत्या के पहले का वीडियो आया, सोनम भी नजर आई, टूरिस्ट कैमरे में हुआ कैद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 जून 2025 (11:25 IST)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सोनम राजा के आगे चल रही है। दोनों ट्रैकिंग पार जा रहे हैं। दरअसल यह वीडियो गलती से टूरिस्ट के कैमरे में कैद हो गया था। इसमें पति राजा के आगे चलती दिखी सोनम। बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजा की हत्या से ठीक पहले का है। एक टूरिस्ट के कैमरे में दोनों गलती से कैद हुए थे।
ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड को लेकर बड़ा खुलासा, सोनम को बचाने के लिए हत्यारों ने बनाई थी यह योजना
इसमें सफेद टीशर्ट पहले सोनम आगे चलती दिखी। वहीं, राजा उसके पीछे चलता दिख रहा है। देव सिंह नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। उसने बताया कि गलती से यह वीडियो रिकॉर्ड हो गया। बाद में जब वो अपने मोबाइल में वीडियो देख रहा था तो इंदौर के इस कपल का यह वीडियो उसे मिला।

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को पूरे 24 दिन बीत चुके हैं। राजा की हत्या के आरोप में पत्नी समेत पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस बीच अब राजा की हत्या से ठीक पहले का वो वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक टूरिस्ट के कैमरे में पति-पत्नी ट्रैक करते हुए दिखे। राजा-सोनम दोनों ही ट्रैक के लिए जा रहे थे। वहीं, एक टूरिस्ट अपना वीडियो बना रहा था। उसी के कैमरे में राजा-सोनम भी दिखे।
ALSO READ: सोनम की पांच गलतियां जो राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में उसे पहुंचाएंगी सलाखों के पीछे
क्या है वीडियो में : वीडियो में सोनम आगे चलती दिखी तो वहीं राजा उसके पीछे। सोनम में सफेद टीशर्ट पहनी थी। राजा ने सफेद स्लीवलेस टीशर्ट पहनी थी। दरअसल, शिलांग घूमने गए एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है कि डबल डेकर ब्रिज की ट्रिप के दौरान जब वह वीडियो बना रहा था, तो उसके फ्रेम में राजा और सोनम रघुवंशी भी कैद हो गए। दोनों ऊपर की ओर जा रहे थे। दावा किया जा रहा है कि सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो बाद में राजा रघुवंशी के शव के पास मिली थी।
ALSO READ: मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी, राजा के मर्डर के बाद ये था सोनम का प्लान
देव सिंह नाम के इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- मैं 23 मई 2025 को मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था और वीडियो रिकॉर्ड किया था। कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकॉर्डिंग मिली। सुबह करीब 9:45 का समय था, जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे। वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने आगे लिखा- मुझे लगता है कि यह इन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग थी। सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी। मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा का पलटवार, तेजस्वी यादव ने 2 मतदाता पहचान पत्र रखकर अपराध किया

आर्मी अधिकारी ने स्पाइस जेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्‍डी टूटी

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत

LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग

अगला लेख