इंदौर में सेव-नुक्ती को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने एमवाय अस्पताल में मृतक का पीएम करवाया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
बता दें कि इस हत्या के पीछे सिर्फ सेव नुक्ती थी। पुलिस से जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया कि 10 रुपए के सेव-नुक्ती के लिए एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां आमने-सामने रहने वाले दो पक्षों के युवकों ने भंडारे का आयोजन रखा था। भंडारे में रखी सेव नुक्ती को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि धर्मेंद्र नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तीन युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
भंडारे में सब्जी को लेकर हुआ था विवाद : थाना प्रभारी आरडी कनवा ने बताया कि कुलकर्णी नगर में रहने वाले धर्मेंद्र नामक युवक की चाकू के हमले से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गली में ही एक छोटा सा भंडारे का आयोजन सभी परिवार जनों ने मिलकर रखा था। जिसमें काफी सौहार्द और पारिवारिक तौर पर भक्ति में कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान भंडारे के वक्त मृतक धर्मेंद्र के भाई के द्वारा 10 रुपए की सेव नुक्ती लाकर उसे दी गई थी। इस दौरान सामने रहने वाले पक्ष द्वारा उसे कुछ बोल दिया गया था।
चाकू मारकर ले ली युवक की जान : मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, यह विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष के युवक ने घर से चाकू लाकर धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। घटना में धर्मेंद्र घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने संजय अभिषेक और अक्षय को आरोपी बनाया है और उनकी तलाश की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal