Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Diplos Max electric scooter : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मचाने आया धमाका, जानिए कीमत और फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diplos Max electric scooter : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मचाने आया धमाका, जानिए कीमत और फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 1 मार्च 2025 (16:49 IST)
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी न्यूमेरोस मोटर्स ने  हैदराबाद में अपना बहुउद्देशीय ई-स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ लॉन्च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 12 हजार 199 रुपए है। बेंगलुरु स्थित यह ईवी कंपनी हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड ‘डिप्लोस’ को आधिकारिक रूप से पेश कर चुकी है। इस स्कूटर में 16-इंच टायर और डुअल-सीट कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है। यह लाल और नीले रंगों में उपलब्ध होगा। 
 
इसमें 3.7 किलोवॉट की हटाने योग्य डुअल बैटरी लगी है, जो 2.67 किलोवाट हब-माउंटेड मोटर से जुड़ी है। एक बार चार्ज करने पर इसकी दावा की गई रेंज 140 किलोमीटर (आईडीसी मानक अनुसार) होगी। स्कूटर के साथ 1.2 किलोवाट चार्जर दिया जा रहा है, जिससे यह 3 से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकता है।
 
न्यूमेरोस मोटर्स के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) सौंदरराजन एस. ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि कंपनी अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करेगी और वर्ष 2027 तक एक यात्री तिपहिया वाहन सहित अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारेगी। उन्होंने दावा किया कि ‘डिप्लोस मैक्स’ भारत का पहला बाइक-स्कूटर क्रॉसओवर है और इसे देश का सबसे बड़ा पायलट परीक्षण (1.39 करोड़ किलोमीटर) पूरा करने के बाद लॉन्च किया गया है।
 
कंपनी की नरसापुरा (बेंगलुरु) स्थित विनिर्माण इकाई प्रतिवर्ष 70 हजार वाहन बनाने की क्षमता रखती है। न्यूमेरोस मोटर्स ने अब तक 5 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई है और उसका लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में 2.5 लाख वाहन उत्पादन करने का है। 
 
वर्तमान में कंपनी के पास 250 पेशेवरों की टीम है, जिसे 2025 के अंत तक 300 तक बढ़ाने की योजना है। अभी न्यूमेरोस 14 शहरों में संचालन कर रही है और अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक 170 नए डीलरों को जोड़ने की योजना बना रही है। शुरुआत में कंपनी टियर-1 शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी और एक साल के भीतर टियर-2 और टियर-3 बाजारों में विस्तार करेगी। न्यूमेरोस मोटर्स का लक्ष्य भारत में निर्मित सुरक्षित, टिकाऊ और विश्वसनीय ईवी प्रदान करना है, जो ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल में भारी बारिश और हिमपात के कारण कई जगह भूस्खलन, कुल्लू में 112 सड़कें अवरुद्ध