bus accident news : सतना से इंदौर आ रही एक बस मंगलवार तड़के मध्यप्रदेश के रायसेन में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में उसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह हादसा नेशनल हाईवे 146 भोपाल-विदिशा बायपास मार्ग पर हलाली फिल्टर प्लांट के पास हुआ। हादसे के वक्त घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी।
इस घटना में बस में सवार 29 यात्रियों में से 19 यात्रियों को चोटें आई, जिसमें 2 यात्रियों की हालत गंभीर है। गम्भीर रुप से दोनों घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।
इस घटना में घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद 17 यात्रियों को वापस घर भेज दिया गया।