दिल्ली विश्वविद्यालय की बहस में कूदा 'शक्तिमान'

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (23:17 IST)
इंदौर। दिल्ली के रामजस कॉलेज की हालिया हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के विश्वविद्यालयीन परिसरों को लेकर गर्म बहस में शामिल होते हुए मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने शनिवार को कहा कि जो व्यक्ति 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' का नारा नहीं लगा सकता, उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है।
खन्ना ने दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों के 10वें युवा उत्सव के समापन समारोह में शिरकत के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के विवाद के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, विश्वविद्यालयीन परिसर राजनीति के केंद्र बन गए हैं। कुछ सियासी दल इन परिसरों का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं। 
 
खन्‍ना ने कहा, अगर आप हिंदुस्तान में रहते हैं और हिंदुस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते, तो आपको इस देश में रहने का कोई हक नहीं है। महाभारत और शक्तिमान जैसे टीवी धारावाहिकों में निभाए  अपने किरदारों के लिए मशहूर 58 वर्षीय अभिनेता ने कहा, मैं पिछले हफ्ते दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मैंने वहां कहा कि भारत माता की जय थी, है और रहेगी। जो आदमी भारत माता की जय नहीं कहता, वह नादान, मूर्ख या अज्ञानी है। ऐसे आदमी के कान मरोड़कर उसे दुरस्त किया जाना चाहिए। 
 
खन्ना ने कहा, जो व्यक्ति भारत के खिलाफ नारेबाजी करता है, उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है। अगर ऐसे व्यक्ति के बचाव में कोई सियासी दल आगे आता है, तो ऐसे दल को भी हटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, कुछ बुद्धिजीवी लोग आजकल कम्युनिस्ट बनकर मंचों पर बैठ गए हैं, जो समझते हैं कि वे अपना दिमाग लगा रहे हैं। इन लोगों को अपने मन में देशभक्ति तो रखनी चाहिए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

निशानेबाज योगी! सटीक निशाना साधकर मुख्यमंत्री ने लोगों को चौंकाया

EPFO Pension को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनधारकों को होगा फायदा

बधाई हो देवा भाऊ, शिवसेना UBT ने क्‍यों की फडणवीस की तारीफ

दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल

भारतीय Smartphone Market होगा 50 अरब डॉलर पार, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल का चुनावी वादा, माफ होंगे पानी के गलत बिल

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर बंद, 6 आरोपी गिरफ्‍तार

LIVE: पीएम मोदी बोले, भारत में ग्रामीण गरीबी घटकर 5 प्रतिशत से भी कम

जबलपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 की मौत, 4 घायल

AAPदा पर पोस्टर वार, किसने क्या कहा?

अगला लेख