Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में तीसरे जन्मदिन से पहले बालक की मौत, मां ने आंखें दान करने का लिया फैसला

हमें फॉलो करें इंदौर में तीसरे जन्मदिन से पहले बालक की मौत, मां ने आंखें दान करने का लिया फैसला
, रविवार, 2 जनवरी 2022 (21:47 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में अपने तीसरे जन्मदिन से महज 10 दिन पहले हृदय की पुरानी बीमारी के कारण बच्चे की मौत के बाद उसकी मां ने अपने लाड़ले की आंखें दान कर मानवता की नजीर पेश की है।

नेत्रदानी बच्चे की मां रश्मि रानी नारायण ने रविवार को बताया कि उनके बेटे अयांश के हृदय में बचपन से ही समस्या थी और डेढ़ साल पहले उसका ऑपरेशन भी हो चुका था।

उन्होंने बताया, अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद मेरे बेटे ने शनिवार (एक जनवरी) को दम तोड़ दिया। मुझे लगा कि मुझे अपने (दिवंगत) बेटे की आंखें दान करनी चाहिए और मैंने इसका फैसला कर लिया।

नारायण ने कहा, अगर अयांश हमारे बीच होता, तो हम 11 जनवरी को उसका तीसरा जन्मदिन मना रहे होते। अगर मेरे बेटे के बारे में जानकर दूसरे लोग मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेते हैं, तो यह अच्छी बात होगी।

स्थानीय निवासियों को उनके परिजनों के मरणोपरांत अंगदान और नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले गैर सरकारी संगठन मुस्कान ग्रुप के कार्यकर्ता जीतू बगानी ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले अयांश की आंखें एमके इंटरनेशनल आई बैंक को दान की गईं।

उन्होंने बताया, अयांश की दान की गईं आंखों से दो जरूरतमंद मरीज नेत्र प्रतिरोपण के बाद यह खूबसूरत दुनिया देख सकेंगे।(भाषा)
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज्यों में बढ़े कोरोना मामले, महाराष्ट्र में विस्फोट तो दिल्ली में भयावह रफ्‍तार