Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (14:53 IST)
जमानत पर बाहर आए आसाराम बापू हाल ही में इंदौर स्‍थित आश्रम आए थे। यहां उन्‍होंने भक्‍तों से मुलाकात की और प्रवचन भी दिए। लेकिन इस बीच अब उनके अचानक गायब होने की सूचना आ रही है। बता दें कि नाबालिग और महिला से रेप का आरोपी आसाराम शनिवार को इंदौर से रवाना हो गए। दोपहर में उनका काफिला खंडवा रोड पर स्थित लिंबोदी आश्रम से निकला, परंतु आसाराम के बारे में अनुयायियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि उनके काफिले की गाड़ियां बेटमा टोल से गुजरते हुए देखी गईं। यह संभावना जताई जा रही है कि वह अहमदाबाद की तरफ गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

क्‍या कहा पुलिस ने :  क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि शनिवार दोपहर को आसाराम का काफिला निकल पड़ा है और इंदौर से बाहर जाने की सूचना मिल रही है। इस पूरे मामले में पुलिस की भागीदारी को दूर रखा गया। राजस्थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 18 फरवरी की रात आसाराम इंदौर पहुंचे थे। वे उसी आश्रम में ठहरे, जहां से 12 साल पूर्व उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

इंदौर आते ही अस्पताल गए थे आसाराम : बता दें कि मंगलवार की रात आश्रम में ठहरने के पश्चात बुधवार को आसाराम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अस्पताल के स्टाफ को दूर रखा गया और मोबाइल उपकरण साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ लोगों ने चोरी-छिपे फोटो लेने का प्रयास किया, पर उन्हें तुरंत डिलीट करवा दिया गया।

आश्रम में दिया था प्रवचन : बता दें कि इंदौर पहुंचने के बाद आसाराम ने यहां प्रवचन दिया था। हालांकि यह जमानत के नियमों के खिलाफ था। उन्‍होंने समर्थकों से बातचीत भी की। जैसे ही खबर फैली कि आसाराम इंदौर में हैं, अनुयायी बड़ी संख्या में उन्हें देखने और मिलने के लिए आश्रम पहुंचने लगे। शुक्रवार को उनके आश्रम में एक हजार से अधिक लोग प्रवचन सुनने जुटे। उनका अनुयायियों से बातचीत करने का वीडियो भी सामने आया। शनिवार दोपहर, वे अपने बाउंसरों और गाड़ियों के काफिले के साथ आश्रम छोड़कर रवाना हो गए।

इंदौर से हुए थे गिरफ्तार : तकरीबन 12 साल पहले इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में मौजूद आसाराम आश्रम से ही आसाराम को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल को देखते हुए अंतरिम जमानत दी है। लिहाजा 12 साल बाद आसाराम एक बार फिर अपने आश्रम इंदौर पहुंचे। जिसके चलते काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। इंदौर पुलिस भी आसाराम की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। उन्हें अंतरिम जमानत जिन आधारों पर दी गई है, उसके तहत जांच कर रहे हैं।

क्या है आसाराम केस : बता दें कि कि 2013 में आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। नाबालिग छिंदवाड़ा के गुरुकुल में रहती थी। बच्ची के माता-पिता के पास बेटी की तबीयत खराब होने और भूत-प्रेत का साया होने का फोन आया है। फोन पर ये भी कहा गया था कि आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं। लिहाजा वे उसे लेकर जोधपुर के आश्रम लेकर पहुंचे। जहां माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद 31 अगस्त को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली थी। इसके अलावा गुजरात के एक दूसरे दुष्कर्म के मामले में भी सजा मिली है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार, रात में ली अच्छी नींद