Dharma Sangrah

Indore : अशनीर ग्रोवर का विवादित बयान, बोले- इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे, महापौर बोले- दर्ज कराएंगे FIR

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2023 (23:55 IST)
Indore  News in hindi : केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के लगातार सिरमौर रहने को लेकर ‘भारत पे’ के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के कटाक्ष भरे बयान पर रविवार को विवाद हो गया। इस बयान का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के नागरिकों और सफाई कर्मियों के कथित अपमान को लेकर ग्रोवर को मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा।
 
वीडियो में ग्रोवर शहर में आयोजित एक व्यापार अधिवेशन के दौरान श्रोताओं से मुखातिब होकर कटाक्ष भरे लहजे में कहते सुनाई पड़ रहे हैं,‘‘देखिए, एक विचार होता है-प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। …….तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।’’
 
जब श्रोताओं ने इस बात पर शोर मचाकर ग्रोवर को ‘‘हूट’’ किया, तो उन्होंने कहा कि सबसे साफ शहर होने के मामले में केवल चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं। (शहर में) हर जगह निर्माण चल रहा है।’
 
भारत-पे के सह संस्थापक ने हालांकि तुरंत स्पष्ट किया कि वे यह नहीं बोल रहे कि इंदौर में गंदगी है। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं।
 
ग्रोवर ने कहा कि अगर आप मुझसे निजी तौर पर पूछेंगे तो मैं भोपाल को (इंदौर के मुकाबले) कहीं ज्यादा पसंद करता हूं। भोपाल में झीलें हैं और वहां के प्राकृतिक स्थल बेहतर हैं।’
ग्रोवर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।
 
उधर, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रोवर को आड़े हाथों लिया है। भार्गव ने कहा,‘‘ग्रोवर का संबंधित वीडियो मैंने भी देखा है। उनका बयान स्वच्छता के लिए शहर की जनता और सफाई कर्मियों की मेहनत का अपमान है। हम इस अपमान के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन्हें मानहानि का नोटिस भी देंगे।’’
 
महापौर ने यह भी कहा कि आयोजकों को "बड़बोले और बिना किसी ज्ञान के सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले लोगों" को शहर के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने से बचना चाहिए।
 
इंदौर से लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी ने भी ग्रोवर के विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस कथन के लिए ‘भारत पे’ के सह संस्थापक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार छह सालों से अव्वल बना हुआ है और देश के सबसे साफ शहर के अपने खिताब को वर्ष 2023 के जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में कायम रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। Edited by:  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं भारत के नए CJI सूर्यकांत, उनके शपथग्रहण समारोह में क्या होगा खास?

झारखंड विधानसभा के 25 साल, क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

ट्रंप को बड़ा झटका, रामाफोसा ने किसी को नहीं दी G-20 की अध्यक्षता

LIVE: CJI गवई आज होंगे रिटायर, सोमवार को शपथ लेंगे नए चीफ जस्टिस सूर्यकांत

ट्रंप-ममदानी के बहाने शशि थरूर ने की लोकतंत्र की बात, इसमें कांग्रेस के लिए क्या है संदेश?

अगला लेख