इंदौर की होटल में ठहरे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की हार्टअटैक से मौत
मंगलवार को वियतनाम जाने वाले थे
Indore Crime News: इंदौर की होटल में ठहरे एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गेविन एंड्रयू बैली की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि उनको हार्टअटैक आया होगा। वे करीब डेढ़ महीने से होटल में रुके थे और मंगलवार को वे वियतनाम जाने वाले थे। 53 वर्षीय गेविन का शव नग्न अवस्था में मिला है। फोन भी पैरों के पास ही पड़ा था। आशंका है कि बात करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा होगा।
एसीपी (विजय नगर) कृष्ण लालचंदानी के मुताबिक गेविन बैली मूलत: जापान के हैं। उनकी पत्नी और बच्चे जापान में ही रहते हैं। सोलर प्लांट कंपनी (तोशिबा) में सब ग्रुप मैनेजर बनने के बाद गेविन ने ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली। कंपनी के उज्जैन में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। गेविन इसी सिलसिले में आए थे।
15 फरवरी से स्कीम 78 स्थित ग्रैंड सूर्या होटल में रुके थे। मंगलवार को उनकी वियतनाम की फ्लाइट थी। सुबह करीब 11 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर होटलकर्मियों ने ही पुलिस को बुलाया। मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो गेविन पलंग पर मृत अवस्था में मिले।
हार्ट अटैक की आशंका, पुलिस ने जब्त किया फोन : होटलकर्मियों ने बताया कि गेविन प्रतिदिन सुबह नाश्ता मंगवाते थे। मंगलवार को उन्होंने ऑर्डर नहीं दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने बेल बजाई, लेकिन गेविन की तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला। डॉक्टर ने हार्टअटैक की आशंका जताई है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गेविन की आखिरी बार किससे बात हुई थी? फोन पिन लॉक किया गया है।
Edited by: Ravindra Gupta