महू (इंदौर) निवासी सुनील चौरसिया की मोटिवेशनल पुस्तक 'ब्लूप्रिंट ऑफ सक्सेसफुल लाइफ' का विमोचन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में किया। यह पुस्तक चौरसिया की 'रणछोड़ नहीं रणजीत बनो' का अंग्रेजी अनुवाद है।
नगर निगम महापौर कक्ष में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में महापौर भार्गव ने कहा कि इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पुस्तक का प्रत्येक अध्याय एक प्रकाश स्तंभ की तरह काम करता है, जो सफलता की यात्रा के एक विशिष्ट पहलू पर प्रकाश डालता है। यह आपको जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने, समय के महत्व को समझने और एक अटूट इच्छाशक्ति विकसित करने का सूत्र देती है।
महापौर ने कहा कि मोटिवेशनल पुस्तक 'ब्लूप्रिंट ऑफ सक्सेसफुल लाइफ' सिर्फ एक रोडमैप नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति को अनूठा रास्ता खोजने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि जीवन के ऐसे क्षण जब आदमी थोड़ा-सा भी अपने आप को हताश निराश महसूस करे तो इस किताब को जरूर पढ़े। इस पुस्तक के माध्यम से आप अपनी क्षमताओं को उजागर करेंगे और सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौर, जीतू यादव, लीगल बुक हाउस के राजकुमार सहगल, सीए अभय शर्मा, गिरीश चव्हाण, सॉफ्टबाल के कोषाध्यक्ष श्रीकांत थोरात आदि उपस्थित थे।